चेन्नई के लोगों को शनिवार से यात्रा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, उबर और ओला - से जुड़े ऑटो रिक्शा और टैक्सियां 1 फरवरी से हड़ताल पर चलेंगी. यह विरोध 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक की कमीशन दरों के विरोध में किया जा रहा है, जिसके बारे में चालकों का दावा है कि इससे उनकी कमाई पर बहुत बुरा असर पड़ता है. साथ ही चालक काम के दौरान दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करेंगे. आपको बता दें कि इस दौरान नम्मा यात्री और टैक्सीना जैसे एग्रीगेटर्स से जुड़ी ऑटो-टैक्सियां सामान्य रूप से चलेंगी.
1 फरवरी से ओला-उबर चालकों की हड़ताल
यह अनिश्चितकालीन हड़ताल ओला और उबर जैसे राइड-हेलिंग एग्रीगेटर्स द्वारा लगाए जाने वाले भारी कमीशन से बढ़ती निराशा के कारण है, जो जानकारी के अनुसार उनकी कमाई का 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक है. ड्राइवरों का कहना है कि इन कटौतियों के कारण उनके लिए अपनी आजीविका चलाना, किराया देना, ऋण चुकाना और अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाता है.
ड्राइवरों की ये है मांग
चेन्नई में कन्फेडरेशन ऑफ ड्राइवर्स यूनियन के समन्वयक जाहिर हुसैन ए ने किराए में संशोधन की लंबे समय से चली आ रही मांग के बारे में बात की. उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिग के दौरान कहा, "हम 12 साल से इसकी मांग कर रहे हैं, जैसा कि मद्रास उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. परिवहन मंत्री कहते रहते हैं कि प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है."
उन्होंने कहा, "अगर कोई ड्राइवर 200 रुपये की सवारी पूरी करता है, तो ओला और उबर 50 रुपये कमीशन के तौर पर ले रहे हैं." हालांकि, नम्मा यात्री ऑटो के लिए 25 रुपये और टैक्सी के लिए 45 रुपये का सब्सक्रिप्शन चार्ज वसूलता है, जबकि टैक्सीना ऑटो के लिए 35 रुपये और टैक्सी के लिए 75 रुपये वसूलता है. उन्होंने कहा, "नम्मा यात्री और टैक्सीना में चलने वाले ड्राइवरों को यात्रियों से वसूला गया पूरा किराया मिलेगा. नम्मा यात्री में चलने वाले ड्राइवरों ने पिछले साल बिना कोई कमीशन दिए 15 करोड़ रुपये कमाए. अगर वे ओला और उबर में इतना कमाते, तो उन्हें 4 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर मिलते."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Uber News Hindi
Ola Uber Strike: चेन्नई में 1 फरवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं ओला-उबर ड्राइवर, कमीशन शुल्क के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन