डीएनए हिंदी: ऑनलाइन कैब बुकिंग (Online Cab Booking) ऐप्लिकेशन ओला (OLA) आर्थिक तौर पर बुरी  स्थिति में हैं. ऐसे में खबरें हैं कि कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है जिससे करीब 400 से 500 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. वहीं कर्मचारियों के लिए दूसरी परेशानी की खबर यह भी है कि उनके सालाना परफॉर्मेंस के आधार पर होने वाले अप्रेजल पर भी रोक लग गई है.

दरअसल, ओला की खराब आर्थिक स्थिति और कर्माचारियों की छंटनी की खबरें ऐसे वक्त में आई हैं जब ओला समूह (OLA Group) के मैनेजमेंट में भारी उथल-पुथल का दौर चल रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ माह में एक के बाद एक कई शीर्ष अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं.

तीन सर्विसेज पर लगाई है रोक

ऐसे में ये खबरें हैं कि ओला अपने तीन व्यवसाय- यूज्ड कार, क्लाउड किचन और किराना डिलीवरी को बंद कर रही है. इसके बाद से ही कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही थी और अब इस मामले में छंटनी की खबरें भी आने लगी है. 

IBPS Clerk Recruitment 2022: आईबीपीएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50,000 तक होगी सैलरी

कम हो रही हैं नौकरियां

गौरतलब है कि ओला ने अप्रैल में भी नौकरियों में कटौती की थी. हाल के महीनों में कई अन्य भारतीय स्टार्टअप्स ने भी कर्मचारियों को पिंक स्लिप थमा दी है. इनमें एडटेक फर्म बायजू और वेदांतु जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. अब इन तीनों ही कंपनियों को देखें तो इनका सीधा ताल्लुक आईटी सेक्टर से हैं और यह दर्शाता है कि आईटी सेक्टर एक बार फिर से मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! DA में 6% होगा हाइक

IPO लाने की तैयारी में है OLA 

अजीबो-गरीब बात यह है कि जहां एक तरफ ओला की स्थिति नाजुक बनी हुई है तो दूसरी ओर कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी भी कर रही है.खबरें हैं कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक आईपीओ के लिए सेबी (SEBI) को आवेदन दे सकती है. ऐसे में यह देखना भी अहम होगा कि ओला का यह आईपीओ लोगों के लिए कितना सफल हो सकता हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
OLA in Big Crisis: Ola to lay off 500 employees! turmoil in the company
Short Title
500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही ओला! कंपनी में मची उथल-पुथल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
OLA in Big Crisis: Ola to lay off 500 employees! turmoil in the company
Date updated
Date published
Home Title

500 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही OLA! कंपनी में मची उथल-पुथल