लोग नींद में सपना देखता हैं तो कुछ लोग नींद में चलते भी हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक अजीब ही मामला सामने आया. यहां एक शख्स ने नींद में गलती से अपने नकली दांत यानी डेंचर को ही निगल लिया. व्यक्ति को जब सांस लेने में दिक्कत हुई तब वह डॉक्टर के पास गया और विशाखापत्तनम के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों की सर्जरी करके नकली दांतों को बाहर निकाला.
क्या है पूरा मामला, यहां समझें
आंध्र प्रदेश का 52 साल का शख्स कई सालों से नकली दांतों का इस्तेमाल कर रहा था. इस व्यक्ति का कहना था कि उसके नकली दांतों का सेट ढीला हो गया था और जब वह सो रहा था तो गलती से डेंचर को निगल गया और वह दांतों का सेट उसके दाहिने फेफड़े में जाकर फंस गया. KIMS ICON अस्पताल में शख्स का एक्स-रे, सीटी स्कैन करके पता लगाया कि फेफड़ों में डेंटल सेट फंस गया. इसके बाद सर्जरी करके उसे बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें - Andhra Pradesh News: आंध्र में रिएक्टर ब्लास्ट, दर्दनाक हादसे में गई 17 लोगों की जान
क्या बोले डॉक्टर?
KIMS ICON अस्पताल के सलाहकार इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सीएच भरत का कहना है कि जब व्यक्ति हमारे पास आया तो उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसके फेफड़ों में डेंचर फंसने की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मरीज को सामान्य एनेस्थीसिया के तहत एक कठोर ब्रोंकोस्कोपी प्रक्रिया को अपनाकर फेफड़ों से डेंचर निकाला गया. इस बात का भी ध्यान रखा गया कि फेफड़े या वायुमार्ग में किसी तरह की कोई चोट या जोखिम न पहुंचे. टीम ने सावधानी से सर्जरी का सफल बनाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments