डीएनए हिंदी: राजनीतिक पार्टियां अपनी ज़रूरतों के लिए लोगों से चंदा (Donation) मांगती है. कई बार यही चंदा कुछ लोगों के लिए हेराफेरी और अवैध कारोबारों का ज़रिया भी बन जाता है. ऐसी ही एक पार्टी मुंबई की झुग्गी-बस्ती में मिली है. इसका दफ्तर एक छोटी सी झोपड़ी में हैं. पता चला है कि इस पार्टी (Political Party) को चंदे के रूप में 90 करोड़ रुपये मिले हैं. इतनी बड़ी रकम का चंदा मिलने पर इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के कान भी खड़े हो गए हैं. अब जांच की जा रही है कि चुनावों में जिस पार्टी का नाम तक कोई नहीं जानता, आखिर उसे इतने पैसे कहां से मिल गए.

इस पार्टी का नाम जनतावादी कांग्रेस है. इसका हेड ऑफिस मुंबई के चूनाभट्टी इलाके की एक झोपड़ी में है. 2015 में बनी इस पार्टी का नाम भले ही कोई न जानता हो लेकिन इसे चंदे के रूप में 90 करोड़ रुपये मिले हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शक है कि ये पैसे हवाला के ज़रिए लाए गए हैं और पार्टी के नाम पर इन्हें ब्लैक से व्हाइट करने की कोशिश की गई है.

यह भी पढ़ें- Delhi-Jaipur इलेक्ट्रिक हाइवे पर शुरू हुआ आखिरी फेज़ का ट्रायल, जानिए क्यों बेहद खास बन जाएगी यह सड़क

चुनावों में नहीं मिली कोई कामयाबी
जनतावादी कांग्रेस रजिस्टर्ड तो है लेकिन चुनावी राजनीति में इसे कोई जानता नहीं है. पार्टी के अध्यक्ष संतोष काटके का कहना है कि पार्टी को मिले इतने चंदे को उन्होंने पार्टी के काम में खर्च किया है. संतोष काटके का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वैसे इस पार्टी ने साल 2018 में राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन उसे कहीं कोई सफलता नहीं हासिल हुई.

यह भी पढ़ें- CBI Raid के बाद पहली बार LG से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या हुई बातचीत

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पार्टी की ओर से खर्च का जो ब्योरा दिया गया है वह पूरी तरह से फर्जी है. बुधवार को इनकम टैक्स की छापेमारी में 123 रजिस्टर्ड लेकिन अनजान पार्टियों को रडार पर लिया गया था. इसमें बड़े लेवल पर हेराफेरी के मामले सामने आए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, देशभर में ऐसे लगभग 2,000 पार्टियां हैं जिन्हें कोई नहीं जानता. आशंका है कि हवाला कारोबारी इन पार्टियों का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
office in slums janatawadi congress party of mumbai gets 90 crore donation income tax department
Short Title
झोपड़ी में खुला है पार्टी का ऑफिस, चंदे में मिल गए 90 करोड़ रुपये, इनकम टैक्स वि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
झोपड़ी में चलने वाली पार्टी को मिला करोड़ों का चंदा
Caption

झोपड़ी में चलने वाली पार्टी को मिला करोड़ों का चंदा

Date updated
Date published
Home Title

झोपड़ी में खुला है पार्टी का ऑफिस, चंदे में मिल गए 90 करोड़ रुपये, इनकम टैक्स विभाग भी हैरान