डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान गई है. दो सवारी गाड़ियों और एक मालगाड़ी की टक्कर के बाद कई डिब्बे ट्रैक पर ही पलट गए हैं. रेलवे के मुताबिक, सबसे पहले लोगों को निकालने और बचाने का काम चल रहा है. इसके बाद ही ट्रैक को क्लियर किया जाएगा. तब तक के लिए दर्जनों रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. इसके अलावा, कई ट्रेन ऐसी भी हैं जिनके रूट में बदलाव किया गया है. दक्षिण रेलवे ने इन रेलगाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी की है जिससे रेल यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो.
डीआरएम खड़गपुर की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, लगभग तीन दर्जन रेलगाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें कैंसल कर दिया गया है. इसके अलावा, तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जिनकी गंतव्य दूरी को कम कर दिया गया है और वे रास्ते से ही लौट जाएंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 233 की मौत और 900 घायल, एक दिन के शोक का ऐलान
घटनास्थल पर क्या बोले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव?
हादसे की जगह का जायजा लेने पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाने की है. लोगों को बचाने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही आगे का काम देखा जाएगा.' उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मंजूरी मिलने और लोगों को बचाने के बाद ही ट्रैक को क्लियर करके चालू करने का काम शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 1981 में बिहार में हुआ था देश का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, नदी में गिरने से 800 यात्रियों की हुई थी मौत
#Bulletin_update
— DRM Kharagpur (@drmkgp) June 3, 2023
at 06:30 hrs on 03.06.2023. pic.twitter.com/jqNUiuXSUB
उन्होंने यह भी कहा कि हाई लेवल कमेटी से जांच कराई जाएगी की हादसे की वजह क्या थी. आपको बता दें कि ओडिशा में एक दिन के शोक का ऐलान किया गया है. इसके बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए राज्य में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कई रेलगाड़ियां हुईं कैंसल, दर्जनों के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट