Kamakhya Express accident: ओडिशा में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 AC डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि सात यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी PTI ने घटनास्थल का वीडियो जारी कर बताया कि ओडिशा के कटक जिले के निरगुंडी में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं, यह घटना कैसे घटी, इशकी जांच की जा रही है. 

भारतीय रेलवे का बयान

बेंगलुरु से कामाख्या आ रही AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 11 डिब्बे कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन  में नेरगुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. भारतीय रेलवे द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 11 डिब्बे कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. यह क्षेत्र ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आता है. 

कब घटी यह घटना

यह दुर्घटना 30 मार्च को लगभग 11:45 बजे घटी. अब इस घटना के बाद से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन जारी की गई है. कटिहर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कलिता ने बताया कि संबंधित ट्रेन में कटिहार रेल मंडल के 243 यात्री यात्रा कर रहे थे जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी की 176 रेल यात्री किशनगंज स्टेशन के 58 यात्री तथा बरसो रेलवे स्टेशन के नॉर्थ रेल यात्री ट्रेन में सफर कर रहे थे.


यह भी पढ़ें - Bihar Train Accident: दिल्ली से कामाख्या जाते समय बिहार में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 6 कोच डिरेल, 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल


 

सात लोग घायल

ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि सात घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायल लोगों की अधिकतम संख्या 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में रेलवे की मदद कर रहे हैं.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Odisha news Kamakhya Express accident Update 11 AC coaches of the train derailed in Odisha one dead seven injured
Short Title
Kamakhya Express Update: कामाख्या एक्सप्रेस हादसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कामाख्या
Date updated
Date published
Home Title

Kamakhya Express Update: कामाख्या एक्सप्रेस हादसा, ट्रेन के 11 AC डिब्बे ओडिशा में बेपटरी, एक की मौत, सात घायल

Word Count
417
Author Type
Author