डीएनए हिंदी: कटक जिले के अथागढ़ में महानदी नदी पर गोपीनाथपुर-बदंबा टी-पुल पर मकर मेला में भीड़ के दौरान भगदड़ मचने से एक की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. भगदड़ उस समय हुई जब श्रद्धालु मकर मेले के दौरान बरंबा में 7वीं सदी के पुराने सिंहनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने जा रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, भगदड़ के दौरान एक दर्जन से अधिक नाबालिग घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मकर मेला के दौरान बड़ी संख्या में लोग बदम्बा-गोपीनाथपुर टी पुल पर मौजूद थे. बादम्बा-नरसिंहपुर के विधायक और पूर्व मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने भगदड़ में एक महिला की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना में 45 वर्षीय अंजना स्वैन की मौत हो गई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल लोगों को कटक शहर स्थित एससीबी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Odisha: One dead, nine injured after a stampede occurred during Makar Mela rush at Singhanath Temple in Baramba, Cuttack.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
One dead while nine were injured in incident, three were referred to another hospital in Cuttack: Dr Ranjan Kumar Barik, Baramba hospital pic.twitter.com/t5FM7nkPKw
VIDEO: राजौरी में भी कंझावला जैसी बर्बरता, युवक को टक्कर मारने के बाद आधा KM तक घसीटा
मिश्रा ने बताया कि अन्य घायलों को बादम्बा स्थित सामुदायिक केंद्र में भर्ती किया गया है. अथागढ़ के उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार स्वाइन ने बताया कि घटना मेले में महिलाओं और बच्चों सहित श्रद्धालुओं की अचानक बढ़ी भीड़ की वजह से हुई जो भगवान सिंहनाथ के दर्शन के लिए आए थे.
राष्ट्रपति मुर्मू के पैर छूने की कोशिश पड़ी महंगी, राजस्थान सरकार की महिला इंजीनियर सस्पेंड
जिला प्रशासन ने बताया कि भीड़ बहुत अधिक थी, क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से दो साल के बाद लोग मंदिर दर्शन करने आए थे. उप जिलाधिकारी ने बताया कि कटक, खुर्दा, पुरी, अंगुल, ढेंकनाल, बौद्ध और नयागढ़ जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा में मकर संक्राति मेले में मची भगदड़, एक महिला की मौत, 20 घायल