देश में एक तरफ क्रिसमस की बहार है तो दूसरी तरफ ओला ने अपने उपभोक्ताओं को एक और खुशखबरी दी है. अब ओला भी स्विगी, जेप्टो की तरह 10 मिनट में आपके घर आटा-नमक से लेकर अन्य ग्रॉसरी आइटम्स की होम डिलीवरी करेगी. ओला कैब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंध में जानकारी साझा की है.
डिटेल में समझें पूरी बात
ओला अब आपको केवल यात्रा के लिए कैब ही मुहैया नहीं कराएगी बल्कि आपके घरों में जरूरत के ग्रॉसरी के सामान भी भेजेगी. ये काम ओला मात्र 10 मिनट में होम डिलीवरी कराकर करेगी. अब ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने क्विक डिलीवरी मार्केट में एंट्री की है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि अब रोजमर्रा की जरूरत की चीजें और ग्रॉसरी आइटम्स अब आपके घर मात्र 10 मिनट में पहुंचेंगे. ओला ग्रोॉसरी पूरे देश में अब लाइव हो चुकी है. ओला ऐप पर ऑर्डर करें और 30 प्रतिशत की छूट, फ्री डिलीवरी और इंस्टैंट डिलीवरी का आनंद उठाएं.
यह भी पढ़ें - Ola: ओला की रिफंड पॉलिसी में बदलाव, ग्राहक चुन सकेंगे सीधे बैंक में रिफंड का विकल्प
तेजी से बढ़ रहा क्विक कॉमर्स मार्केट
भारत में जोमैटो, स्विगी, जेप्टो समेत कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. अब कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी ओला ने भी इस क्षेत्र में एंट्री की है. क्विक कॉमर्स मार्केट के आंकड़ों की बात करें तो भारत में ब्लिंकिट की 46 फीसदी, जेप्टो की 29 फीसदी, स्विगी इंस्टामार्ट की 25 फीसदी हिस्सेदारी है. अब इस सेक्टर में की दिग्गज आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
OLA भी आपके घर आटा-नमक समेत कई ग्रॉसरी आइटम्स 10 मिनट में भेजेगा, अब Swiggy और Zepto को मिलेगी टक्कर