देश में लगातार ट्रेनें पलटाने की साजिश हो रही हैं. कभी उत्तर प्रदेश तो कभी झारखंड और इस बार मामला उत्तराखंड से सामने आया है. इस घटना में रेवले ट्रेक पर गैस सिलेंडर मिला है. जिस रेलवे ट्रेक पर ये सिलेंडर मिला है उस ट्रेक पर सेना के समान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट होना था. जानकारी के मुताबिक रेलगाड़ी पलटाने की साजिश थी.
टल गया बड़ा हादसा
जैसे ही ट्रेक पर गैस सिलेंडर को लोको पायलट ने देका उनसे तुरंत गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक अप्लाई कर दिए और लोको पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ये सिलेंडर रुड़की के ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर मिला है. लोको पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी मुरादाबाद स्थित रेलवे कंट्रोल रूम के अधिकारियों को दी.
मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी
जानकारी मिलते ही तुरंत रेलवे के कर्मचारी रेलवे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और सिलेंडर का हटाया उसके बाद ही मालगाड़ी आगे बढ़ सकी. फिलहाल विभाग कि तरफ से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ ने ट्रेक पर करीब 5 किलोमीटर तक चेकिंग अभियान चलाया है.
सेना की ट्रेन का रहता है मूमेंट
जिस स्थान पर रेलवे ट्रैक के पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिला है. उससे थोड़ी दूर बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर का हेडक्वॉर्टर भी है. इस स्टेशन से सेना का मूवमेंट होता रहता है. यहीं से मालगाड़ी के जरिये सेना के वाहन और जवान दूसरी पोस्ट पर जाते हैं. आरपीएएफ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उत्तराखंड: रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, बाल-बाल बची सेना का सामन ले जा रही मालगाड़ी