Delhi Airport Crocodile: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर अधिकारियों का माथा उस समय चकरा गया जब एक शख्स के बैग से सोना या चांदी नहीं बल्कि मगरमच्छ का कटा हुआ सिर निकला. इसे देखकर अधिकारियों का सिर माथा ठनक गया. कस्टम अधिकारियों को कनाडा से आए इस नागरिक पर शक हुआ और उन्होंने उसका सामान चेक किया. जब सामान की जांच की गई तो पता चला कि उसमें मगरमच्छ का सिर है.
कनाडाई यात्री के पास निकला मगरमच्छ का सिर
एचटी पर छपी एक खबर के मुताबिक, कनाडा का यह नागरिक आईजीआई पर उतरा. शख्स का कहना है कि उसने किसी मगरमच्छ की जान नहीं ली है और न ही शिकार किया है बल्कि उसने थाईलैंड से इसे खरीदा था. बता दें, थाईलैंड में मगरमच्छ खाया जाता है और भारत में यात्रा के दौरान इस तरह की चीजें ले जाने पर परमिशन लेनी होती है. इस परमिशन को वह शख्स दिखा नहीं सका.
जांच में जुटे अधिकारी
डिप्टी रेंज ऑफिसर (वेस्ट) राजेश टंडन के नेतृत्व में वन एवं वन्यजीव विभाग की एक टीम ने जांच में पाया कि यह सिर मगरमच्छ का ही है. भारत में उतरे इस कनाडाई शख्स पर वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. भारत में मगरमच्छ संरक्षित प्रजातियों में शामिल है. मगरमच्छ किस प्रजाति का है, इसके बारे में जानकारी लैब टेस्ट से मिलेगी. अभी वन विभाग के पास मगरमच्छ का कटा सिर रखा गया है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली का आईजीआई बना दुनिया का 10वां सबसे बिजी एयरपोर्ट, पढ़िए OAG की पूरी रिपोर्ट
एक और यात्री पकड़ा गया
इस मामले के अलावा दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री को भी अधिकारियों ने धर दबोचा है.
यात्री के पास से 29 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है. यात्री ने कपड़ों के बटन में सोना छिपाया था. आरोपी सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा से आया था, जिसके बाद उसे रोका गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
सोना नहीं, चांदी नहीं, बैग में निकला मगरमच्छ का कटा सिर..., दिल्ली एयरपोर्ट पर चकराया अधिकारियों का माथा!