नोएडा के सेक्टर-39 में एक छात्र की सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी है. ये छात्र अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. ये छात्र नोएडा में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. ये घटना सुप्रीम टावर सोसाइटी की है, जो कि सेक्टर-99 के थानक्षेत्र में आता है. ये घटना शनिवार रात की है. पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि छात्र का नाम तपस है. वो नोएडा के एक निजी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. वो गाजियाबाद में रहता था.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस की ओर से बताया गया कि 'छात्र शनिवार को अपने एक दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने गया था. छात्र की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि जांच में ये पता लगाया जा सके कि उसकी मौत दुर्घटनावश हुई थी या कुछ और मामला था.' नोएडा पुलिस के मीडिया डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि 'मृतक के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. साथ ही इस केस के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच की जा रही है.' नोएडा पुलिस की ओर से आगे बताया गया कि 'मृतक के परिजनों की ओर से कंपलेन प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
4.30 बजे के आसपास की है ये घटना
ये घटना सुबह 4.30 बजे के आसपास की है. छात्र 7 वें फ्लोर से संदिग्ध हालात में गिर गए थे. उसके दोस्तों ने तुरंत ही उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत बताया.अपने बच्चे की मारने की खबर सुनकर परिवार वालों की स्थिति खराब है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी
- Log in to post comments
Noida News: नोएडा में 7वीं मंजिल से गिरकर LLB के छात्र की मौत, दोस्तों के साथ कर रहा था पार्टी