डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोसायटी के गार्ड से गाली-गलौच और बदतमीजी करना महिला को भारी पड़ गया है. भव्या राय नाम की महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा, नोएडा की जेपी विश टाउन सोसायटी (JP Wish Town Society) महिला के इस व्यवहार की वजह से उन्हें सोसायटी का वह फ्लैट खाली करने को भी कह सकता है. बताया गया है कि भव्या राय पेशे से वकील हैं और पिछले चार महीनों से इस सोसायटी में किरायेदार के तौर पर रह रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि भव्या राय सोसायटी के गार्ड्स के भिड़ गई थीं और उन्हें गंदी-गंदी गालियां दे रही थीं. इतना ही नहीं भव्या ने एक गार्ड का कॉलर भी पकड़ लिया और उससे धक्का-मुक्की की. वीडियो सामने आने के बाद भव्या को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस उनकी गाड़ी को भी थाने ले गई. कोर्ट में पेशी के बाद भव्या राय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Video: गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते पकड़े गए BJP नेता, पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पलों से पीट डाला
खाली करना होगा फ्लैट
भव्या राय नोएडा सेक्टर 128 की जेपी विश टाउन में किराए के फ्लैट में रहती हैं. भव्या का वीडियो सामने आने के बाद सोसायटी के पदाधिकारियों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. बताया गया कि यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक गार्ड स गेट खोलने में थोड़ी देरी हो गई. गुस्से से तमतमाई भव्या राय ने गाड़ी से उतरकर गार्ड को गालियां देनी शुरू कर दीं और उससे धक्का-मुक्की भी की.
यह भी पढ़ें- Noida: श्रीकांत त्यागी के बाद अब 'गालीबाज' महिला का Video वायरल, गार्ड के साथ की हाथापाई
सोसायटी के सेक्रेटरी अंकित कुछल ने बताया कि भव्या यहां कुछ महीने पहले ही आई हैं. हमने उनके फ्लैट के मालिक से संपर्क किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सोसायटी की कोषाध्यक्ष अंशू गुप्ता ने कहा कि फ्लैट खाली कराने की तैयारी है और प्लैट के मालिक भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. भव्या राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 323, 504, 505(2) और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गालीबाज महिला को भारी पड़ी बदतमीजी, 14 दिन की कस्टडी, छोड़नी पड़ेगी सोसायटी