Noida School Closed date: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में है. प्रदूषण की चपेट में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हापुड़ समेत कई शहर हैं. इसी वजह से एनसीआर के कई स्कूलों को 23 नवंबर, 2024 तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. नोएडा में वायु गुणवत्ता बढ़ने के चलते प्रशासन ने 25 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.
गौतम बुद्ध नगर में खराब वायु गुणवत्ता के कारण गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने कक्षा नर्सरी क्लास 12 वीं क्लास तक की बच्चों की 23 नवम्बर तक की छुट्टी को 25 नवम्बर को बढ़ाने का आदेश दिया है. लेकिन ऑनलाइन क्लास पहले दिये आदेश के अनुसार चलती रहेंगी. आज सुबह से ही अभिभावक स्कूलों के अग्रिम नोटिस का इंतजार कर रहे थे. अब उन्हें राहत मिली है.
प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर प्रशासन का फैसला
ग्रेटर नोएडा के वायु गुणवत्ता सूचकांक में दो दिन पहले राहत देखी गई, लेकिन दो दिन बाद ये फिर से रेड जोन में आ गया है. एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. शनिवार को भी ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 रहा. पिछले दो दिनों से यहां का एक्यूआई ऑरेंज जोन में था. अब रेड जोन में पहुंच गया है. वहीं, नोएडा में भी एक्यूआई 322 रहा. बढ़ते प्रदूषण के चलते प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें - Noida Building Collapse: नोएडा के बहलोलपुर में 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida School Closed date: नोएडा में अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने जारी किया नया आदेश