डीएनए हिंदी: सड़क पर स्टंटबाजी और गुंडई करने वाले एक शख्स को नोएडा पुलिस ने शानदार जवाब दिया है. कार चलाते हुए नोट उड़ाने और बेसबॉल बैट लहराने वाले शख्स की गाड़ी सीज करके पुलिस ने उस शख्स को उठा लिया. पुलिस ने शख्स से माफी भी मंगवाई. अब पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि अगर आप स्टंट करोगे तो हम भी हंट करेंगे.
यह वीडियो कुछ पुराना बताया जा रहा है. दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं. एक में देखा जा सकता है कि लाल रंग की थार गाड़ी रोड पर चल रही है और एक शख्स उसकी ड्राइविंग सीट पर बैठकर पैसे उड़ा रहा है. दूसरे वीडियो में यह शख्स बेसबॉल बैट लहरा रहा है. 29 मई को वीडियो वायरल होने पर नोएडा सेक्टर 24 की पुलिस ने युवक की कार उठवा ली.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir के गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
थार जीप सवार युवक अपने आप को फेमस करने के लिए नोएडा की सड़को पर पैसा उड़ाते हुए वीडियो हुई वायरल!@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/lt29LoAtWi
— निशान्त शर्मा (@Nishantjournali) May 28, 2022
कार सीज करके मंगवाई माफी
बाद में इस शख्स ने पुलिस के सामने माफी भी मांगी कि वह दोबारा इस तरह का काम नहीं करेगी. नोएडा पुलिस ने कार उठवाने और माफी मांगे जाने का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही पुलिस ने लिखा है, 'करोगे सड़क पे स्टंट तो हम करेंगे हंट, गाड़ी होगी ज़ब्त होगे हवालात में शंट.'
यह भी पढ़ें- KK के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख
करोगे सड़क पे स्टंट तो हम करेंगे हंट।
— UP POLICE (@Uppolice) May 29, 2022
गाड़ी होगी ज़ब्त होगे हवालात में शंट।#RoadSafety #DriveResponsibly pic.twitter.com/hC5viffIx3
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही, पुलिस के ट्विटर हैंडल पर लिखी इन लाइन की भी जमकर तारीफ की जा रही है. लोग लिख रहे हैं कि ऐक्शन के साथ-साथ पुलिस अच्छी क्रिएटिविटी भी दिखा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गाड़ी चलाते हुए उड़ा रहा था कैश, नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार करके कहा- करोगे स्टंट तो हम करेंगे हंट