Noida News: नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फ्लैट में लड़की के साथ रेप किया. वहीं लड़की ने जब पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की तो पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया. इसके बाद लड़की ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाय, फिर कोर्ट ने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नोएडा सेक्टर 113 का है. यहां रोहित जखमोला नाम के लड़के की मुलाकात नवंबर 2023 में एक लड़की के साथ हुई थी. वहीं रोहित ने लड़की को अपने जन्मदिन पर लड़की को अपने फ्लैट पार्टी में बुलाया, लेकिन अजनबी होने के कारण लड़की ने बहाना बना दिया. इसके बाद रोहित ने उसे काफे में मिलने के लिए बुलाया.
क्या है मामला?
लड़की जब तक रोहित के प्लान को समझ पाती तब तक कैफे रे बाद रोहित उसे फ्लैट पर ले गया. इसके बाद लड़के ने लड़की को जबरदस्ती नशे के पदार्थ जबरन लेने को मजबूर किया. लड़की ने जब नशे में थी तो रोहित ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू की. जब लड़की ने नशे के हालात में ही अश्लील हरकतों का विरोध किया तो रोहित और उसके दो दोस्तों ने उसे बाइक से एनएच-9 ले गए. जहां वह बाइक से गिर गई.
कोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज
चोट लगने के बाद रोहित उस वापस फ्लैट ले गया उसे खाना खिलाकर दवा खिलाई. उसके बाद उसे फ्लैट पर ही रुकने को कहा, लेकिन जब लड़की ने उससे वापस जाने को कहा तो रोहित ने उसके जबरदस्ती रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लड़की ने जब मामले की शिकायत पुलिस को की तो मामला दर्ज करने से मनाकर दिया. तब जाकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लड़की को ले गया फ्लैट फिर नशीली दवाइयां खिलाकर किया रेप, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR