डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में बड़ा हादसा हो गया है. शनिवार को एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से एक बच्चे के समेत सात लोग झुलस गए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच से स्पष्ट लग रहा है कि यह दुर्घटना ही है लेकिन और भी जांच की जाएगी. पुलिस ने बताया कि भूप सिंह भड़ाना के मकान में किराए पर रहने वाले रणबीर के परिवार के साथ हादसा हुआ है. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है लेकिन घटना के बाद से आसपास के लोग हैरान हैं. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि सिलेंडर फटने की आवाज हुई थी और पल भर में आग की लपटें उठने लगीं. 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रणबीर अपने परिवार के साथ मकान में किराए पर रहता था. दिन में करीब 11 बजकर करीब 30 मिनट पर अपने घर पर समोसा बना रहे थे. उसी दौरान एक छोटा गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से लगी आग में 7 लोगों के झुलसने की खबर है. बताया जा रहा है कि बच्चे भी इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं. झुलसने वाले लोगों की पहचान गुड़िया (32), माया (25), मालती (50), विजय (32), रणधीर (24) , सरोज (22) और 11 वर्षीय एक बालक के तौर पर हुई है. 

यह भी पढ़ें: अगले दो दिनों के लिए इन राज्यों के लोग रहें सावधान, IMD ने जारी किया अलर्ट  

आग लगने पर परिवार की पड़ोसियों ने की मदद 
घर में धमाके और आग की लपटें देखतकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई और पड़ोसियों ने भी अपने स्तर पर मदद करने की कोशिश की. घायल लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल परिवार के सदस्य पूरी घटना से काफी डर गए हैं और इस पर कोई भी बयान नहीं दे पा रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के लोग काफी डर गए थे और हर ओर चीख-पुकार का आलम था. 

यह भी पढ़ें: देश दहलाने की साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को दबोचा

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि परिवार के सातों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी तरह के आपराधिक कृत्य के संकेत नहीं मिले हैं और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. परिवार की मुमकिन मदद की कोशिश की जा रही है. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
noida gas cylinder blast in salarpur village during cooking 7 family members burns in fire 
Short Title
नोएडा में गैस सिलिंडर फटने से हुआ दर्दनाक हासद, बच्चे समेत 7 लोग झुलसे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

नोएडा में गैस सिलिंडर फटने से हुआ दर्दनाक हासद, बच्चे समेत 7 लोग झुलसे
 

Word Count
477