डीएनए हिंदी: नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र स्थिति फिल्म सिटी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां फैशन शो के दौरान लाइटिंग ड्रस (लोहे का जालनुमा खंभा) गिरने से एक 24 साल की मॉडल की मौत हो गई, जबिक एक शख्स घायल हो गया. हादसा लक्ष्मी स्टूडियो में हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस शो के आयोजनकर्ता और लाइटिंग ट्रस वाले से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित एक स्टूडियो में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फैशन शो का आयोजन हो रहा था. इसी दौरान अचानक लाइटिंग ट्रस गिर गया और एक मॉडल और युवक इसकी चपेट में आ गए. लाइटिंग ड्रस इतनी तेजी से गिरा कि 24 वर्षीय मॉडल वंशिका चोपड़ा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- 'मंडोली नहीं भठिंडा जेल किया जाए शिफ्ट', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली में क्यों रखना चाहती पुलिस?
मृतक मॉडल वंशिका गौर सिटी-2 नोएडा की रहने वाली थी. वहीं घायल युवक बॉबी राज पुत्र राज कुमार गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें- जिसके खिलाफ दर्ज कराने गई थी मुकदमा, उसी के साथ थाने से फरार हो गई महिला, देखता रह गया पति
जांच में जुटी पुलिस
एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस मामले में 4 आयोजकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना के संबंध में फैशन शो के आर्गेनाईजर व लाईटिंग ट्रस्ट लगाने वाले से पूछताछ की जा रही है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Noida: फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान हादसा, लाइटिंग ट्रस गिरने से मॉडल की मौत