नोएडा में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक युवक को डॉक्टर बनकर फोन किया और फिर वीडियो कॉल के दौरान उसकी तस्वीरें ले लीं. इसके बाद तस्वीरों को मॉर्फ करके उसे अलग-अलग नंबर से कॉल कर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगे. पीड़ित शख्स का कहना है कि आरोपियों ने कई बार उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.कोतवाली एक्सप्रेसवे थाना ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि उसने कुल 7 बार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं.
कुल 1 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए
पीड़ित का कहना है कि वह नोएडा एक्सप्रेस वे के सेक्टर 135 में रहता है. उसने बताया कि कुछ लोगों ने डॉक्टर बनकर उसे वीडियो कॉल किया था और फिर उस दौरान उसकी तस्वीरें ले लीं. इसके बाद इन तस्वीरों को मॉर्फ करके वायरल करने की धमकी देने लगी. इन सबसे परेशान होकर उसने 7 बार अलग-अलग खातों में 1 लाख 70,000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किया था. साइबर क्राइम टीम ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला ने 80 साल की सास को लात-घूसों से बेरहमी से पीटा, घर पहुंची पुलिस और वृद्धाश्रम की टीम
ब्लैकमेल करने वाले दे रहे जान से मारने की धमकी
पीड़ित का कहना है कि ब्लैकमेलर्स नंबर बदल-बदलकर कॉल कर रहे हैं. पैसे की डिमांड के साथ अब उसे जान से मारने की भी धमकी देने लगे हैं. इन सबकी वजह से वह बहुत परेशान हो गया है और इसलिए उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. पिछले कुछ समय में देश भर में साइबर क्राइम की घटनाएं पहले से काफी बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें: तीन गुना बढ़ेगी बेसिक सैलरी तो जानिए कितने गुना बढ़ जाएगा 8वें वेतन आयोग में वेतन?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
डॉक्टर बनकर किया मरीज को वीडियो कॉल, धोखे से बनाया वीडियो और फिर ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल