UP Crime: यूपी के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां पर मंगलवार को पुलिस ने एक प्ले स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यहां पर थाना फेस-3 क्षेत्र में एक प्ले स्कूल के शौचालय के बल्ब होल्डर में एक हिडेन कैमरा पाया गया है. पुलिस इस मामले में गहराई से छानबीन कर रही है.
वॉशरूम में लगा था जसूसी कैमरा
पुलिस को एक स्कूल की टीचर ने बताया है कि जब वह 10 दिसंबर को स्कूल के वॉशरूम में गई, तो उसने बल्ब होल्डर में कुछ संदिग्ध देखा. उसमें एक जासूसी कैमरा लगा हुआ था. इस बारे में उन्होंने स्कूल के निवेशक नवनीश सहाय को बताया फिर भी उन्होंने कोई उचित कदम नहीं उठाया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: यहां हिंदुओं के पास है 100 साल से भी ज्यादा पुरानी मस्जिद, रोज होती है 5 वक्त की अजान
पुलिस ने की जांच शुरू
इस केस में जांच कर रही पुलिस ने को गार्ड ने बताया कि यह कैमरा निदेशक ने ही लगवाया है. इतना ही नहीं जांच के दौरान ये भी पता चला है कि ये कैमरा ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया गया था. गार्ड के बयान के बाद पुलिस के लिए ये गुत्थी और भी उलझती जा रही है. फिलहाल पुलिस ने डारेक्टर को गिरफ्तार कर कार्यवाई शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Crime: नोएडा के प्ले स्कूल की वॉशरूम में मिला कैमरा, डायरेक्टर को गिरफ्तार कर पुलिस ने की कार्रवाई शुरू