नोएडा में इंस्टाग्राम रील (Insta Reels) को लेकर 4 लड़कियों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि उन्होंने बिना किसी चीज की परवाह किए सड़क पर ही लात-जूते चलाने शुरू कर दिए. लड़कियों की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम रील पर किए एक कमेंट की वजह से झगड़ा शुरू हुआ थो, जो बाद में काफी बढ़ गया. लड़कियों के दो गुट ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए और बाल पकड़कर आपस में मारपीट करती नजर आईं.
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने बताया कि इंस्टाग्राम रील पर किए कमेंट को लेकर चारों के बीच में लड़ाई हुई थी. पुलिस ने शिकायत के बाद चारों लड़कियों से पूछताछ की, तो पता चला कि सबकी उम्र 18 साल से कम है. पुलिस ने चारों किशोरियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया और उन्हें समझाने का आग्रह किया है.
@noidatraffic @noida_authority @PoliceNoida @Uppolice
— HARDIK TIWARI (@user_hardik) April 27, 2024
Despite the presence of police, nobody attempted to break up the fight between these girls in the middle of the road. What are the authorities now doing? pic.twitter.com/b7rDtOx7Gs
यह भी पढ़ें: यूपी और बिहार में हीटवेव ने लोगों को रखा घरों के अंदर, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
नोएडा में सड़क पर लड़कियों के झगड़े का यह वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. अब तक कई सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया जा चुका है. बता दें कि पिछले कुछ वक्त में रील और सोशल मीडिया को लेकर सड़क पर लड़ाई-झगड़े के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. युवाओं के बीच में इंस्टा रील्स को लेकर काफी क्रेज है.
यह भी पढ़ें: 'आप इनको वोट देंगे...', सुनीता केजरीवाल की ये अपील सुनते ही रोने लगे महाबल मिश्रा
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: रील को लेकर नोएडा में बवाल, 4 लड़कियों ने सड़क पर चलाए लात-जूते