दिल्ली के कुछ इलाकों को पीने की पानी की दिक्कत हो सकती है. इस बारे में जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट जारी की है. दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ रखरखाव कार्य करे चलते साउथ दिल्ली में करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड से मिली सूचना के मुताबिक, 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. मतलब पानी नहीं आएगा. सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में ये रखरखाव का ये काम 12 घंटे चलने वाला है.
पानी न आने की ये है वजह
दिल्ली जल बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि मरम्मत की वजह से पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि पानी का ठीक से इस्तेमाल करें. हालांकि, जल बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी, लेकिन बोर्ड का कहना है कि ये मरम्मत का कार्य जरूरी है, इसे टाला नहीं जा सकता.
यह भी पढ़ें - Delhi Crime: दिल्ली में गैंगवार, वेलकम इलाके में सरेआम दर्जनों राउंड गोलियां चलने से मची भगदड़, एक लड़की घायल
कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित
जल बोर्ड ने उन क्षेत्रों की सूची जारी की है जिनमें इस रखरखाव कार्य के बीच पानी की आपूर्ति नहीं होगी. इन इलाकों में कैलाश नगर, मूलचंद अस्पताल, जल विहार, सराय काले खां, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, मालवीय नगर, श्याम नगर कॉलोनी, अमर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, कोटला मुबारकपुर, सरिता विहार, शाहपुर जाट, जीके नॉर्थ, डियर पार्क, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, जीके सासउथ, छतरपुर, श्रीनिवासपुरी, गीतांजलि, एनडीएमसी का हिस्सा और उसके आसपास के क्षेत्रों में 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक पानी नहीं आएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा 12 घंटे तक पानी, 23-24 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति