डीएनए हिंदी: अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तों सावधान हो जाएं, क्योंकि अगले 8 दिन तक इस एयरपोर्ट पर करीब ढाई घंटे तक उड़ानों पर ब्रेक रहेगा. दरअसल, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके तहत 19 जनवरी से 26 जनवरी तक सुबह 10:20 से दोपहर 12:45 के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं होगा.
यह नोटिस दिल्ली एयरपोर्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट किया है. इसमें लिखा कि NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के नोटिस के अनुसार, 19 से 26 जनवरी के बीच सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन नहीं होगा. यानी इन 2 घंटे 25 मिनट के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर न तो कोई फ्लाइट लैंड करेगी और न ही उड़ान भरेगी.
इसलिए यात्री अगले 8 दिन इस समय दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने बचें. यह फैसला गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. गणतंत्र दिवस पर हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Kind attention to all flyers ! pic.twitter.com/K9RN3n5vHX
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 18, 2024
गणतंत्र दिवस पर कौन होगा मुख्य अतिथि?
इस साल देश में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल होंगे, जो इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. ये छठी बार है जब फ्रांस के कोई नेता गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे. इस बार की परेड खास होगी क्योंकि उस साल BSF की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियां भी परेड में शामिल होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना ढाई घंटे तक नहीं उतरेगी कोई फ्लाइट, 26 जनवरी तक रहेगी पाबंदी