डीएनए हिंदी: मनोरंजन की दुनिया में इस समय कई ऐसे बाल कलाकार हैं जो घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इन बाल कलाकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम के घंटों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत पेश किए गए नियम फिल्मों, टीवी शो, रिएलिटी शो और ओटीटी समेत अन्य सभी मनोरंजन माध्यमों पर लागू होंगे. जानते हैं क्या हैं ये नियम और इससे बाल कलाकारों को क्या मिलेगा लाभ-
क्या है बाल कलाकारों से जुड़े NCPCR के नए नियम
- किसी भी बच्चे से लगातार 27 दिन से ज्यादा काम नहीं करवाया जा सकता है.
- उनके काम के घंटे भी तय होंगे. एक दिन में उनसे छह घंटे से ज्यादा काम नहीं कराया जा सकता है.
- शाम के 7 बजे के बाद से लेकर सुबह के 8 बजे तक के शेड्युल में बच्चों से कोई काम नहीं करवाया जा सकता है.
- शूटिंग के दौरान बच्चों के मां-बाप या लीगल गार्जियन की मौजूदगी जरूरी होगी.
- हर 3 घंटे में बच्चे को ब्रेक देना होगा.
- शूटिंग सेट पर सुरक्षा देने की जिम्मेदारी भी मेकर्स की होगी.
- चाइल्ड काउंसलर और ट्यूटर की व्यवस्था भी करनी होगी.
- रिकॉर्डिड कार्यक्रमों की शूटिंग छुट्टी वाले दिन करने को प्राथमिकता दी जाए ताकि बच्चों का स्कूल मिस ना हो.
ये भी पढ़ें- एक सोशल मीडिया पोस्ट आपको भेज सकती है जेल, जानें क्यों लटक रही है Ranveer Singh पर गिरफ्तारी की तलवार
बाल अधिकार संरक्षण आयोग को मिली थीं शिकायतें
NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो का कहना है कि ये नए नियम कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद बनाए गए हैं. प्रियांक ने कहा, 'हमें टीवी शो और ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े बच्चों को लेकर कई शिकायतें मिल चुकी हैं. ऐसे में बच्चों के काम के घंटों और काम करने के माहौल को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. इसी उद्देश्य से नए नियम जारी किए गए हैं. नए नियमों में यह भी कहा गया है कि बच्चों के मनोरंजन जगत में काम कराने के लिए प्रोड्यूसर्स को जिला अधिकारी से भी अनुमति लेनी होगी. ऐसा बच्चों के लिए काम का सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करवाने के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें- कहां से आते हैं नोट, कौन लेता है नोट छापने का फैसला? जानें पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Child artists in india
6 घंटे से ज्यादा नहीं करवा सकते काम, DM से लेनी होगी इजाजत, NCPCR ने बाल कलाकारों के लिए पेश किए नए नियम