महाराष्ट्र के मंत्री और पूर्व केंद्रीय मेंत्री नारायण राणे के बेटे और नवनिर्वाचित मंत्री नीतेश राणे का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने राहुल गांधी और वायनाड से लोकसभा चुनाव में चुनी गईं प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'केरल मिनी पाकिस्तान है', इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी जीतकर आते हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं. नीतेश राणे ने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में भाषण के दौरान ये विवादित बयान दिया था.
विपक्षी नेताओं ने साधा निशाना
नितेश राणे के इस बयान के बाद विपक्षी नेताओं ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने गुस्से में कहा, "नितेश राणे से और क्या उम्मीद की जा सकती है?" उन्होंने कहा, "उन्हें यही करने के लिए चुना गया है. हालांकि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस से पूछना चाहता हूं. वह व्यक्ति (नीतेश राणे), जो मंत्री हैं, उन्होंने भारत की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने के लिए संविधान की शपथ ली है. अब वह देश के एक राज्य को पाकिस्तान बता रहे हैं. वह वहां के मतदाताओं को 'आतंकवादी' कह रहे हैं. क्या उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का अधिकार होना चाहिए? यह मेरा आपसे सवाल है."
ये भी पढ़ें-'मास्क पहनकर जाते तो अच्छा होता...' Allu Arjun की गिरफ्तारी पर बोले पवन कल्याण
नितेश राणे ने दी सफाई
जैसी ही ये मामला तूल पकड़ने लगा तो नितेश राणे ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "केरल भारत का अभिन्न अंग है. हालांकि, हिंदुओं की घटती जनसंख्या ऐसी चीज है जिसकी चिंता सभी को करनी चाहिए. हिंदुओं का मुस्लिम और ईसाई (इस्लाम और ईसाई) में धर्मांतरण वहां रोजमर्रा की बात हो गई है." हालांकि, इस मामले में शिवसेना के संजय राउत ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
केरल को बताया 'मिनी पाकिस्तान', महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने अपने बयान पर अब दी ये सफाई