डीएनए हिंदीः बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर अपनी फैसले से सभी को चौंका दिया है. बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ वह आज आरजेडी (RJD) के साथ गठबंधन में सरकार बनाने जा रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. नीतीश कुमार के इस फैसले से बीजेपी हैरान रह गई. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जोड़ी में बनने वाली सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह है. तेजस्वी यादव के अलावा उनके बड़े भाई तेज प्रताप (Tej Pratap) भी इस सरकार का हिस्सा होंगे.   

तेजस्वी यादव बनेंगे उपमुख्यमंत्री  
सूत्रों का कहना है कि विभागों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों में सहमति बन चुकी है. इसके लिए वही फॉर्मूला अपनाया जाएगा जैसा इनके गठबंधन की पिछली सरकार में अपनाया गया था. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इसके अलावा उन्हें सड़क निर्माण विभाग मिल सकता है. वे गृह विभाग के लिए भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार का इस पर राजी होना मुश्किल नजर आ रहा है.  

ये भी पढ़ेंः Bihar Political Crisis: लालू यादव की बेटी ने किया Tweet, लिखा- 'राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं....'

कैसा होगा मंत्रिमंडल का स्वरूप
बिहार में नई सरकार का मंत्रिमंडल कैसा होगा इसे लेकर स्थिति साफ हो गई है. कैबिनेट में आरजेडी के सबसे ज्यादा 16 विधायक मंत्री बनेंगे. इसके बाद जेडीयू के 13, कांग्रेस के 4, हम के 1 के विधायक नई सरकार में मंत्री बनेंगे. वहीं लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से स्पोर्ट कर रही हैं. बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने कुल सात पार्टियों और एक निर्दलीय विधायक समेत 165 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था. 
 
किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय?
नई सरकार में आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी को वित्त और सुनील कुमार सिंह को सहकारिता विभाग मिल सकता है. वहीं आरजेडी स्पीकर भी अपना ही बनाएगी. इसे लेकर स्थिति साफ हो चुकी है. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी सरकार में शामिल किया जाएगा. उन्हें कृषि या पशुपालन जैसा विभाग दिया जा सकता है. हालांकि पिछली बार उन्हें स्वास्थ्य जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय मिला था लेकिन इस बार इसकी उम्मीद कम की जा रही है.  

ये भी पढ़ेंः Loksabha चुनाव में नरेंद्र मोदी का सामना करेंगे नीतीश कुमार? क्या विपक्ष बनाएगा अपना उम्मीदवार?
  
नीतीश कुमार 8वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार आज 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह बीजेपी और आरजेडी दोनों के साथ सरकार बना चुके हैं. बता दें कि नीतीश कुमार ने 2013 में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था, तब उन्होंने इसकी वजह पीएम नरेंद्र मोदी को बताया था. इसके बाद 2015 में नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी RJD के साथ मिलकर एक महागठबंधन बनाया. चुनाव में जीत के बाद नीतीश मुख्यमंत्री बन गए. हालांकि 2017 में नीतीश से महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में आ गए थे. वह बीजेपी के साथ मिलकर दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री बने. 2020 के चुनावों में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.  

(एजेंसी आईएएनएस)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
nitish kumar tejashwi yadav government again in bihar oath ceremony  today see ministers list
Short Title
बिहार में आज से फिर होगी चाचा-भतीजे की सरकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव. (फोटो-PTI)
Caption

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में आज से फिर होगी चाचा-भतीजे की सरकार, तेजस्वी-तेज प्रताप समेत ये लेंगे मंत्रीपद की शपथ