बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने वाले हैं. इससे पहले राजनीतिक सरगर्मियों का दौर शुरू हो गया है. नेता विपक्ष तेजस्वी लगातार यात्राएं कर रहे हैं, तो सोमवार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं. इसे एनडीए (NDA) के सहयोगियों के साथ ही विपक्ष के लिए भी कड़ा संदेश माना जा रहा है. तेजस्वी यादव ने इस यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि यह उनकी अलविदा यात्रा साबित होगी. यह यात्रा 23 दिसंबर से शुरू हो रही है और 28 दिसंबर को खत्म होगी.
महिला संवाद यात्रा निकालना चाहते थे नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहले 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा निकालना चाहते थे. किसी वजह से उन्हें वह यात्रा स्थगति करनी पड़ी थी और अब 23 इस यात्रा को प्रगति यात्रा नाम दिया गया है. माना जा रहा है कि विपक्ष को जहां सीएम यह संदेश देना चाहते हैं कि वह राजनीतिक रूप से अभी भी काफी सक्रिय हैं, तो एनडीए में भी अपनी मुख्यमंत्री की दावेदारी को मजबूत करना चाहते हैं. इसके अलावा, माना जा रहा है कि बिहार के लोगों का मूड भी इस यात्रा के जरिए भांपने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: कहां है अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट ने 3 राज्य सरकारों को जारी किया नोटिस
यात्रा के लिए तैयार पोस्टर को लेकर चर्चा
महाराष्ट्र में हालिया विधानसभा चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे को हटाकर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू की कम सीटें होने के बाद भी नीतीश कुमार ही सीएम बने थे. इसके बाद से चर्चा चल रही है कि क्या इस बार बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है? प्रगति यात्रा के लिए तैयार पोस्टर में विकास कार्यों का चेहरा और श्रेय नीतीश कुमार को दिया जा रहा है.
इसके बाद से माना जा रहा है कि नीतीश यह सियासी संकेत देना चाह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के दावेदार और चेहरा भी वही रहेंगे. हालांकि, बीजेपी और एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों ने भी कई बार कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. चिराग पासवान भी कह चुके हैं कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश ही होंगे.
यह भी पढ़ें: Mohan Bhagwat के बयान पर भड़के शंकराचार्य, 'सत्ता के लिए पहले मंदिर-मंदिर करते थे और अब...'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
प्रगति यात्रा पर निकले नीतीश कुमार, 2025 विधानसभा चुनाव से पहले क्या हैं इसके सियासी संकेत