बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दैरान अपने पास में खड़े मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे और उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे, इसके बाद वो हंस रहे थे. राष्ट्रगान के दैरान उनके ऐसे इशारे देख सभी हैरान हैं. उनकी इस हरकत के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. 

किस कार्यक्रम का वीडियो 

दरअसल, गुरुवार को पटना में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भाग ले रहे थे. टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रगान बज रहा था, तभी अचानक नीतीश कुमार हंसने लगने. नीतीश कुमार इधर-उधर देखने लगे और राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही दोनों हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस हरकत के बाद विपक्ष ने उन्हें घेर लिया है. 

ये भी पढ़ें-'हनी ट्रैप में फंस चुके 48 नेता', कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना का दावा, वीडियो कॉल पर हो रही...

लालू प्रसाद यादव ने कही ये बात 

नीतीश कुमार की इस हरकत पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा- 'राष्ट्र का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?'

राष्ट्रगान का अपमान
नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है? pic.twitter.com/tz3MMgIOAl

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार की इस हरकत के लिए उनको घेरा है. उन्होंने लिखा- 'कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो अब प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं, कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का.'

कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।

युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।

कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!

PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
nitish kumar seen laughing talking unacceptable behavior during national anthem lalu prasad tejashwi Yadav attcks on him video goes viral
Short Title
राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आए सीएम नीतीश, लालू-तेजस्वी ने घेरा, Video Viral
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nitish kumar seen laughing talking unacceptable behavior during national anthem
Date updated
Date published
Home Title

राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आए सीएम नीतीश, लालू-तेजस्वी ने घेरा, Video Viral
 

Word Count
423
Author Type
Author