केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बार दागी नेताओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी ही पार्टी के कुछ लीडर नाराज हो सकते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) से पहले बीजेपी में भ्रष्ट नेताओं के शामिल होने पर दो टूक अंदाज में अपनी राय रखी है. केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद गडकरी ने कहा कि जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, इसके साथ बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं. उन्होंने भाजपा (BJP) के वैचारिक आदर्श को बचाए रखने पर जोर दिया है. 

दागी नेताओं की एंट्री पर गडकरी की दो टूक 
नागपुर से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने राजनीति में भ्रष्ट नेताओं की एंट्री पर चिंता जताई है. उन्होंने बीजेपी में दागी नेताओं के शामिल होने के सवाल पर कहा कि जैसे-जैसे फसल बढ़ती है, उसके साथ बीमारियां भी बढ़ती जारी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीजेपी का विस्तार हो रहा है और हमारे पास बहुत सारी फसलें हैं. इनमें से कुछ फसलें ऐसी हैं, जो बहुत अच्छी हैं और कुछ अपने साथ बीमारियां भी लाती हैं. बीमार फसलें नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए उन पर कीटनाशक का छिड़काव जरूरी है.'


यह भी पढ़ें: 'कृष्ण जन्मभूमि के फैसले तक...' जगदगुरु रामभद्राचार्य ने ये कैसा प्रण ले लिया?


'बीजेपी की वैचारिक अखंडता को बचाए रखना जरूरी'
पिछले एक दशक में बीजेपी में कई दलों से बड़े नेता शामिल हुए हैं. बीजेपी की वैचारिक अखंडता बचाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पिछले कुछ समय में लगातार पार्टी में दूसरे दलों से और नए-नए लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जो नए लोग शामिल हो रहे हैं, वह हमारे आदर्शों को पहचानें और उन पर चलें. पार्टी के लिए जरूरी है कि नए सदस्यों को वैचारिक प्रशिक्षण दिया जाए. कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई एक कार्यकर्ता कुछ कह देता है, जिससे हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फिर जाता है.'


यह भी पढें: चुनाव के नतीजे बदल सकती हैं संथाल और कोयलांचल की 34 सीटें, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
nitin gadkari warns own party over corrupt politicians in bjp ahead of maharashtra assembly elections 2024
Short Title
Nitin Gadkari ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, दागी नेताओं की एंट्री पर कही चुभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitin Gadkari On corrupt politician entry in BJP
Caption

दागी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बोले नितिन गडकरी

Date updated
Date published
Home Title

Nitin Gadkari ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, दागी नेताओं की एंट्री पर कही चुभने वाली बात
 

Word Count
369
Author Type
Author