डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल फिरोजिया (Anil Firozia) मध्य प्रदेश की उज्जैन से लोकसभा सांसद हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उन्हें वजन घटाने की चुनौती दी थी. नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर आपने वजन घटा लिया तो आपके लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रति 1 किलोग्राम पर 1,000 करोड़ के प्रोजेक्ट दे दूंगा. अपने लोकसभा क्षेत्र में काम करवाने के लिए अनिल फिरोजिया ने जमकर पसीना बहाया और 32 किलो वजन कम कर डाला.
अनिल फिरोजिया इस बारे में बताते हैं, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर ही मुझे चुनौती दी कि मैं जितने किलो वजन कम करूंगा, उतने हजार करोड़ रुपये मेरे लोकसभा क्षेत्र के लिए मिल जाएंगे. मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया और 15 किलो वजन कम कर लिया. मैं अभी और वजन कम करूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि अपने वादे के मुताबिक और ज्यादा फंड जारी करें.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में इंटरपोल की 90वीं वार्षिक महासभा आज से, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
MP| Ujjain MP Anil Firojiya lost almost 15 kilos of weight in lieu of development in his constituency. Union minister Gadkari had 4 months back stated on stage that he would give Rs 1000 crore for development work for each kilo lost.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2022
(Last picture from event in February) pic.twitter.com/EHEJ5k92F2
सख्त डाइट, एक्सरसाइज और योग
सांसद अनिल फिरोजिया कहते हैं, 'अगर मेरे वजन कम करने से उज्जैन को ज्यादा बजट मिलता है तो मैं अपनी लोकसभा के विकास के लिए ये फिटनेस मंत्र चालू रखने वाला हूं.' वजन घटाने के लिए अनिल फिरोजिया ने सख्त डाइट का प्लान किया है. अब तक वह कुल मिलाकर 32 किलो वजन घटा चुके हैं. वह सुबह 5:30 बजे उठते हैं और टहलने जाते हैं. वह जमकर एक्सरसाइज और योग भी करते थे.
यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने पर्सनल लॉ के तहत नाबालिग की शादी कराई, हैरान सुप्रीम कोर्ट जांचेगा फैसला
वह आगे बताते हैं, 'मैंने वजन घटाने के लिए आयुर्वेदिक डाइट चार्ट अपनाया. मैं हल्का नाश्ता लेता था. लंच और डिनर में सिर्फ सलाद, एक कटोरी हरी सब्जियां और एक रोजी खाता था. कभी-कभी गाजर का सूप और ड्राई फ्रूट्स भी लेता था. मैं जब नितिन गडकरी से मिला तो उन्हें अपने वजन के बारे में बताया और उन्होंने हमारे क्षेत्र के लिए 2,300 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी.'
इसी साल फरवरी में उज्जैन में नितिन गडकरी ने कहा था, 'मैंने अनिल फिरोजिया जी के सामने एक शर्त थी. एक समय मेरा वजन फिरोजिया से भी ज्यादा यानी लगभग 135 किलो था लेकिन अब मेरा वजन 93 किलो है. मैंने उन्हें अपनी पुरानी तस्वीरें दिखाईं. मुझे उन तस्वीरों में पहचानना मुश्किल है. मैंने फिरोजिया जी को चुनौती दी थी कि वह जितने किलो वजन कम करेंगे, उतने 1,000 करोड़ रुपये मैं जारी करूंगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गडकरी बोले- एक किलो वजन घटाने पर दूंगा हजार करोड़, सांसद ने कम कर लिए 32 किलो