बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद से कई लोगों की ओर से प्रश्न किए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं बीजेपी के नेता नितेश राणे. सैफ पर हुए हमले को लेकर उन्होंने अपना विचार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि सही में सैफ अली खान के ऊपर चाकू से अटैक किया गया है या ये केवल एक्टिंग का मामला है. साथ ही उन्होंने सुप्रिया सुले और जीतेन्द्र आव्हाड को भी इस मामले को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा है कि इन्हें हिंदू अभिनेताओं की कभी फिक्र नहीं रहती है. इनकों महज खान अभिनेताओं की फिक्र होती है. नितेश राणे की ओर से ये सारी बातें पुणे के आलंदी में कही गई. आपको बताते चलें कि इससे पहले भी नितेश राणे का नाम विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहा है.
और क्या सब बोले नितेश राणे?
नितेश राणे की ओर से आगे कहा गया कि 'सैफ अली खान के आवास पर बांग्लादेशी घुस आए थे. पहले को उनका ठिकाना मुंबई का बंदरगाह हुआ करता था. अब वो आवासों में घुस रहे हैं. उनका इरादा सैफ अली खान को ले जाने का हो सकता है. सैफ अली खान को लेकर अब मुझे संदेह है. अगर सही में चाकू से हमला किया गया या फिर वो एक्टिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी कोई खान अभिनेता पर बात आती है तो सब एक हो जाते हैं.' नितेश राणे की ओर से सवाल किया गया कि ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में क्या रहा? उस वक्त तो कोई जीतेन्द्र आव्हाड ने कुछ नही बोला. सुप्रिया सुले ने कुछ नहीं कहा. इनको केवल सैफ अली खान की फिक्र होती है. ये शाहरुख खान के पुत्र की फिक्र में रहते हैं. नवाब मलिक को लेकर फिक्र में होते हैं. कभी आप लोगों ने इन्हें किसी हिंदू अभिनेता के पक्ष में कुछ बोलेत हुए देखा है? नितेश राणे की तरफ से कहा गया कि वीर सावरकर बोले थे कि हिदुओं के विरोधी मुस्लिम नहीं जबकि हिंदू ही हैं.
'वोट के लिए ये सब नहीं बोल रहा'
नितेश राणे की ओर से आगे सियासत को लेकर भी कहा गया. उन्होंने कहा कि मैं ये सब वोट हासिल करने के लिए नहीं कर रहा हूं बल्कि लोगों को सतर्क कर रहा हूं. उनकी ओर से आगे कहा गया कि कई बार ऐसा प्रतीत होता है कि हमें इस तरह का कड़ी बातें क्यों करनी चाहिए, वातावरण को क्यों बिगाड़ें? लेकिन हालात ही ऐसे हैं, तो हमें ये सब बोलना पड़ता है. हालात के हिसाब से हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'हमला हुआ भी या सिर्फ एक्टिंग की?', सैफ अली खान पर अटैक को लेकर नितेश राणे ने उठाया सवाल