डीएनए हिंदी: निक्की हत्याकांड (Nikki Murder Case) के आरोपी साहिल गहलोत के दोस्तों और परिवार के लोगों पर भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है. अब दिल्ली पुलिस ने साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के दो दोस्तों और दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, निक्की यादव से छुटकारा पाने के लिए हत्या की साजिश रची गई. निक्की और साहिल ने साल 2020 में शादी कर ली थी और इसके बारे में साहिल के परिवार को पता भी था. हालांकि, वे इस रिश्ते के खिलाफ थे और कैसे भी करके साहिल और निक्की को अलग करना चाहते थे.

इस केस की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'साहिल और निक्की यादव ने 2020 में एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को अपनी शादी के बारे में सूचित नहीं किया था. जब साहिल गहलोत के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश शुरू कर दी और उस पर शादी का दबाव बनाने लगे, तो उसने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है.' जब साहिल के परिवार को निक्की से उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने बिना बताए अपनी पसंद की लड़की से शादी करने पर नाराजगी जताई.

यह भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder: आरोपी साहिल ने कबूला, 9 फरवरी को 'डेट' के बाद की थी हत्या 

निक्की को हटाने के लिए साहिल को कर रहे थे राजी
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'कई मौकों पर, साहिर के घरवालों और रिश्तेदारों ने उसे निक्की यादव को छोड़ने और उसे रास्ते से हटाने के लिए मनाया. वे उस पर दबाव बनाते रहे और वह भी अपने परिजन को समझाने में नाकाम रहा.' पुलिस ने बताया कि दूसरी शादी की तारीख तय होने के बाद आरोपी साहिल को निक्की से छुटकारा पाने के लिए राजी करते रहे ताकि वह अपने परिवार द्वारा चुनी हुई लड़की से शादी कर सके. वे किसी भी तरह दूसरी शादी वाले दिन से पहले निक्की से छुटकारा पाना चाहते थे. साहिल ने यह भी सोचा कि वह किसी तरह निक्की को अपने साथ बाहर घूमने जाने के लिए मना लेगा और जब भी उसे रास्ते में मौका मिलेगा, वह अपनी यात्रा के दौरान उसे मार डालेगा.' 

यह भी पढ़ें- निक्की मर्डर केस: कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी, साहिल से पहली बार कहां मिली थी निक्की?

साहिल ने निक्की की हत्या करने के बाद अपने पिता सहित अन्य आरोपियों को सूचित किया. उन्होंने यह सोचकर शव को फ्रिज में रख दिया कि कोई दुर्गंध नहीं आएगी और वे बाद में इसे ठिकाने लगा देंगे. पुलिस के मुताबिक, निक्की यादव के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें उसके रिश्ते या साहिल के साथ उसकी शादी के बारे में पता नहीं था. मृतका की बहन ने पुलिस को बताया कि वह केवल इतना जानती है कि निक्की यादव और साहिल दोनों आपस में करीबी दोस्त थे और कुछ नहीं. 

कई आरोपी हुए गिरफ्तार
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा, 'साहिल के पिता पिता वीरेंद्र सिंह, दो भाई (रिश्ते के) आशीष, नवीन और साहिल के दो दोस्तों अमर और लोकेश से गहन पूछताछ की गई और हत्या के संबंध में उनकी भूमिका की पुष्टि एवं पता लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.' उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल नवीन मुख्य आरोपी साहिल गहलोत का रिश्तेदार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
nikki yadav murder case fridge case police arrested friends and family of sahil gehlot
Short Title
Nikki Yadav की हत्या में शामिल था साहिल का परिवार? दिल्ली पुलिस ने रिश्तेदारों क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nikki Yadav and Sahil Gehlot
Caption

Nikki Yadav and Sahil Gehlot

Date updated
Date published
Home Title

Nikki Yadav की हत्या में शामिल था साहिल का परिवार? दिल्ली पुलिस ने रिश्तेदारों को किया गिरफ्तार