डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी साहिल गहलोत ने खुद ही स्वीकार किया है कि 9 फरवरी की रात को निक्की उसके साथ ही थी. पहले तो साहिल ने निक्की की हत्या की फिर उसके फोन से व्हाट्सऐप चैट के साथ-साथ बाकी का भी सारा डेटा डिलीट कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, साहिल गहलोत ने बताया है कि 9 फरवरी की राहत को निक्की उसके साथ थी और दोनों देर तक घूमते रहे. रात के लगभग 9 बजे उसने निगम बोध घाट के पास एक पार्किंग में अपनी गाड़ी के अंदर ही उसने निक्की की हत्या कर दी. 10 फरवरी को साहिल ने निक्की से फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें- निक्की मर्डर केस: कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी, साहिल से पहली बार कहां मिली थी निक्की?
CCTV की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, क्राइम ब्रांच ने निक्की के किराए के फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं. इसी फुटेज में दिखा है कि साहिल सहगल पहले निक्की के फ्लैट के अंदर जाता है और फिर वह निक्की को अपने साथ ले जाता है. इसी टाइमलाइन के हिसाब से पुलिस सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है.
यह भी पढ़ें- एक और आफताब? हत्या करके फ्रिज में रखी लाश और कर ली दूसरी शादी, पढ़ें पूरा कहानी
पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि एक लड़की का मर्डर करके उसकी लाश को ढाबे में छिपा दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्रिज में लड़की का शव मिला. जिस ढाबे में निक्की का शव मिला, वह साहिल गहलोत का ही था. पुलिस ने जांच में यह भी खुलासा किया कि साहिल ने मोबाइल की केबल से निक्की का गला घोटकर हत्या की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी इस बात का अंदेशा था कि वह पकड़ा जा सकता है, इसलिए उसने पहले से ही सोच रखा था कि हत्या करने के बाद शव को कहां छिपाना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nikki Yadav Murder: आरोपी साहिल ने कबूला, 9 फरवरी को 'डेट' के बाद की थी हत्या