डीएनए हिंदी: मुंबई (Mumbai) के चर्चगेट (Churchgate) इलाके में बुधवार को एक नाइजीरियाई शख्स (Nigerian Man) ने जमकर हंगामा किया. उसने लोगों पर चाकू से हमला बोल दिया जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं. एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह घटना पारसी वेल के निकट टाटा गार्डेन में शाम में हुई जब 50 वर्षीय एक नाइजीरियाई नागरिक ने चाकू निकाल कर राहगीरों पर हमला कर दिया. उसकी पहचान जॉन के रूप में की गई है. हादसे के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उससे चाकू छीनकर गिरफ्तार कर लिया.
Video- मुंबई में हिजाब पहनी महिला ने गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश की, देखें हैरान करने वाला वीडियो
घटना में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें सरकारी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. आरोपी को आजाद मैदान पुलिस थाने ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
पागलों की तरह हरकत कर रहा था विदेशी नागरिक
नाइजीरियन शख्स ओवल गार्डन के अंदर पहुंचकर अचानक एक शख्स पर नुकीली चीज से हमला बोल दिया. गार्डन से बाहर आते ही उसने हाई कोर्ट की सड़क पर नागरिकों पर हमला करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई.
Mumbai News: 61 साल के बुजुर्ग की सेक्स के दौरान मौत, उत्तेजित करने वाली दवाई लेने का शक!
सड़क पर ही हंगामा करने लगा शख्स
जब सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों ने शोर मचाया तो हाई कोर्ट में गश्त कर रही पुलिस ने विदेशी शख्स को गिरफ्तार कर आजाद मैदान पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों को इलाज के लिए जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नाइजीरियाई शख्स ने मचाया आतंक, चाकू मारकर 8 लोगों को किया घायल