डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में नाइजीरिया समेत तमाम अफ्रीकी देशों के हजारों-लाखों लोग रहते हैं. कई बार ये नशे के कारोबार समेत कई अन्य गतिविधियों में लिप्त भी पाए जा चुके हैं. ऐसे ही एक मामले में दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी शनिवार को आरोपियों की तलाश में गए थे. दिल्ली के नेब सराय के राजू पार्क इलाके में गई दिल्ली पुलिस की टीम पर सैकड़ों नाइजीरियन ने हमला बोल दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वहां रहने वाले लोगों ने अवैध रूप से भारत में रह रहे तीन अफ्रीकी नागरिकों को पुलिस के कब्जे से भागने में मदद की थी. जब पुलिस दोबारा नेब सराय के राजू पार्क गई तो पुलिस टीम पर फिर से हमला किया गया लेकिन पुलिस उनमें से चार को पकड़ने में सफल रही. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स सेल की एक टीम शनिवार को विदेशी नागरिकों के देश से बाहर रहने की कार्रयवाही के लिए राजू पार्क गई थी.

यह भी पढ़ें- UP पुलिस हेडक्वार्टर में अखिलेश यादव ने चाय पीने से किया इनकार, कहा- भरोसा नहीं तुम जहर दे दो

भीड़ लगाकर आरोपियों को छुड़ाया
उन्होंने बताया कहा कि दोपहर करीब ढाई बजे टीम ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा, जिनके वीजा की अवधि खत्म हो चुकी थी. अधिकारी ने कहा है कि टीम उन्हें पुलिस स्टेशन लाने की कोशिश कर रही थी लेकिन अचानक लगभग 100 लोग वहां इकट्ठा हो गए. इन लोगों ने पुलिस को रोकने की भरपूर कोशिश की. इस बीच हिरासत में लिए गए दो अफ्रीकी नागरिक भागने में सफल रहे. बाद में, इसमें से एक को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया.

अधिकारी ने कहा कि फिर से लगभग 6:30 बजे, नारकोटिक्स स्क्वॉड और पुलिस स्टेशन नेब सराय की एक संयुक्त टीम समय से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की तलाश में राजू पार्क पहुंची और एक महिला केने चुक्वु डेविड विलियम्स सहित चार अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया. आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच में आईपीसी की धारा 420/120बी रीड विद 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- जोशीमठ ने बढ़ाई टेंशन, PMO ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

आरोपी नाइजीरियाई लोगों की पहचान इग्वे इमैनुएल चिमेजी, अजीगबे जॉन, क्वीन गॉडविन के रूप में की गई. इन लोगों को लाते समय करीब 150-200 अफ्रीकी नागरिक वहां जमा हो गए. वे हिरासत में लिए गए अफ्रीकी नागरिकों को भागने में मदद करने की भी कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस टीम उन्हें नेब सराय थाना लाने में सफल रही. अधिकारी ने बताया कि, निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए निर्वासन की कार्यवाही की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nigerian attacked delhi police in neb sarai raju park four arrested
Short Title
अवैध रूप से रहने वालों को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर नाइजीरियनों का हमला, चार हुए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Police
Caption

Delhi Police

Date updated
Date published
Home Title

अवैध रूप से रहने वालों को पकड़ने गई दिल्ली पुलिस पर नाइजीरियनों का हमला, चार हुए गिरफ्तार