डीएनए हिंदी: खालिस्तानी अलगाववादी ग्रुप (Khalistan Group) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA  को एक बड़ी कामयाबी मिली है. NIA ने देश के 8 राज्यो के 76 ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा था. इसमें NIA ने खालिस्तानी समर्थक लकी खोखर समेत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. NIA का आरोप है कि ये लोग भारत में बैठकर खालिस्तानी एजेंडा चला रहे थे और हथियारों समेत ड्रग्स की तस्करी भी कर रहे थे. 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक NIA के पास छापेमारी से पहले आरोपियों के खिलाफ काफी इनपुट थे. इसके आधार पर एजेंसी ने देश के 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी और केस से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें खालिस्तानी एजेंडा चलाने वाले से लेकर ड्रग्स की तस्करी और हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी शामिल है. एजेंसी ने गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों के ठिकानों से कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें- खालिस्तान रेफरेंडम पर पाक की साजिश का खुलासा! ISI खेल रही 'डर्टी गेम'

खालिस्तान समर्थक लकी खोखार गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के अनुसार एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, एनसीआर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से छापेमारी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है. NIA के लिए बड़ी कामयाबी यह रही कि इस रेड में भठिंडा में रहने वाला खालिस्तान समर्थक लकी खोखर भी गिरफ्तार हो गया है. यह कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का करीबी सहयोगी माना जाता है. लकी के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के साथ भी संबंध है.

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के केस भी आया है. खोखार को एनआईए ने राजस्थान के ही श्रीगंगानगर इलाके से गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि यह कनाडा में रह रहे आतंकी अर्श डल्ला से संपर्क में रहते हुए भारत में खालिस्तानी समर्थक लड़को की भर्ती करवाकर आतंकी संगठन को मजबूती देने के काम करता है. 

यह भी पढ़ें- पंजाब में पांव पसार रहे खालिस्तानी, ड्रोन के बाद अब रॉकेट अटैक का खौफ, सीमाई राज्य में आतंक की आहट!  

पिछले साल दर्ज हुआ था केस 

बता दें कि एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह संधू, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला समेत सात लोगों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के चलते केस दर्ज किया था. इसके केस के आधार पर ही एनआईए ने छापेमारी को अंजाम दिया है. इस गैंग के दीपक दल्ला को एजेंसी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
NIA raids khalistan supporters groups many arrested linked to lawrence bishnoi and goldi barar gang
Short Title
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग और खालिस्तानियों पर NIA का जोरदार छापा, आतंकी गतिविधियों के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nia Raid
Date updated
Date published
Home Title

लॉरेन्स बिश्नोई गैंग और खालिस्तानियों पर NIA का जोरदार छापा, आतंकी गतिविधियों के आरोप में 6 गिरफ्तार