Kashmir Singh Galwaddi: एनआईए ने मोतिहारी में खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. यह आतंकी 2016 की नाभा जेल ब्रेक के बाद से फरार था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 2016 में हुई नाभा जेल ब्रेक केस में बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने रविवार को बिहार के मोतिहारी से खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. बलबीर सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार था. एनआईए और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई है, जिससे खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चल रही जांच को एक नई दिशा मिली है.
पूछताछ जारी
मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र से हुई इस गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने की है. एनआईए की टीम ने बलबीर सिंह को मेडिकल जांच के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और अब उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है, जहां उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
आतंकी नेटवर्क से गहरा जुड़ाव
बलबीर सिंह, लुधियाना का रहने वाला है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट तथा इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा हुआ था. उसका संपर्क पाकिस्तान और नेपाल में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के साथ भी था. जांच में पता चला है कि वह आतंकियों और आपराधिक गिरोहों के गठजोड़ का हिस्सा था.
जेल ब्रेक और उसके बाद की गतिविधियां
2016 में पंजाब की नाभा जेल से फरार होने के बाद बलबीर सिंह लगातार आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा. उसका संबंध दुबई में बैठे बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से भी था. एनआईए ने 2022 में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और उसे भगोड़ा घोषित कर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. एनआईए ने आतंकी गतिविधियों की साजिश के तहत 2022 में मामला दर्ज किया था जिसमें कई खालिस्तानी आतंकी शामिल थे. अब बलबीर की गिरफ्तारी से इस साजिश के कई और राज खुलने की उम्मीद है.
(With ANI Input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Khalistani terrorist Kashmir Singh Galwaddi
NIA को NABHA Jail Break में 9 साल बाद सफलता, फरार 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी दबोचा