आतंकी फंडिंग (Terror Funding) रोकने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार सघन अभियान चला रही है. हालिया ऑपरेशन में 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर एनआईए ने रेड डाली है. जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में की गई छापेमारी का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद से है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इन रेड में महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से कुल 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ में कई और कनेक्शन और अहम सुराग तक जांच टीम पहुंच सकती है.
महाराष्ट्र से 4 संदिग्धों को लिया गया हिरासत में
एनआईए ने टेरर फंडिंग से जुड़े केस की छापेमारी में महाराष्ट्र से 4 लोगों को हिरासत में लिया है. जालना जिले से 2 और 1 संदिग्ध को छत्रपति संभाजी नगर जिले से अरेस्ट किया गया है. इसके अलावा, मालेगांव से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चारों संदिग्ध काफी समय से जांच टीम की रडार पर थे. चारों का कनेक्शन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है. मालेगांव में एक होमियोपैथिक क्लिनिक पर एनआईए ने रेड डाली है, जिसमें टेरर फंडिंग से जुड़े अहम सुराग मिले हैं.
#WATCH | Maharashtra: NIA raids a homeopathy clinic in Malegaon, in a terror conspiracy case.
— ANI (@ANI) October 5, 2024
National Investigation Agency is carrying out searches at 22 locations in five states, including Maharashtra. pic.twitter.com/v0cU7sQLWZ
यह भी पढ़ें: अमरावती में पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का हमला, पथराव में नागपुरी गेट थाने के 10 पुलिसकर्मी घायल
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक्शन
महाराष्ट्र में इससे पहले जून में भी एनआईए ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में रेड डाली थी. अगले महीने प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए जांच एजेंसी की रेड महत्वपूर्ण है. देशविरोधी गतिविधियों और चुनाव को प्रभावित करने के लिए टेरर फंडिंग को रोकने के लिए जांच एजेंसी लगातार एक्शन मोड में है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी रेड डाली गई है. हालांकि, क्षेत्र में मतदान पूरा हो चुका है और नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: अमेठी कांड के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली, कर रहा था भागने की कोशिश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Terror Funding पर NIA का ताबड़तोड़ एक्शन, 5 राज्यों में 22 ठिकानों पर छापे