डीएनए हिंदी: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सड़क बनाने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इस रिकॉर्ड को बाकायदा Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में भी शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट करके बताया है कि NHAI ने 105 घंटे और 33 मिनट में 75 किलोमीटर की सिंगल लेन सड़क बना दी.
नितिन गडकरी ने बताया कि महाराष्ट्र में अमरावती से अकोला के बीच नेशनल हाइवे-53 पर राज पाथ इनफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने 3 जून से 7 जून के बीच 75 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार कर दी. इस सड़क को बनाने के लिए असफाल्ट/बिटुमिनस कॉन्क्रीट का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा करके NHAI ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है.
यह भी पढ़ें- National Herald Case: आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, ये है बड़ी वजह
#ConnectingIndia with Prosperity!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 7, 2022
Celebrating the rich legacy of our nation with #AzadiKaAmrutMahotsav, under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi Ji @NHAI_Official successfully completed a Guinness World Record (@GWR)... pic.twitter.com/DFGGzfp7Pk
सैकड़ों कर्मचारियों और मजदूरों ने किया कमरतोड़ काम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके बताया, 'इतनी लंबी सड़क को बनाने में सिर्फ़ 105 घंटे और 33 मिनट का समय लगा. इसके लिए NHAI के 800 कर्मचारी, 720 मजदूर, कई कंसल्टेंट ने लगातार काम किया. 3 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू हुआ इस सड़क का काम 7 जून को सुबह 5 बजे पूरा हो गया.'
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 81% बढ़े मामले, मुंबई में दोगुने हुए केस
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के पीडब्ल्यूडी के नाम था. कचर ने 27 फरवरी 2019 को अल-खोर एक्सप्रेस-वे की सड़क बनाने के लिए 10 दिन का समय लिया था. अब भारत ने उतनी ही लंबी सड़क सिर्फ़ 4 दिन में बना दी है. यह सड़क खनिजों से भरे इलाकों कोलकाता, रायपुर, नागपुर, अकोला, धुले और सूरत को जोड़ती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NHAI ने बनाया Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105 घंटे में बनाई 75 किलोमीटर की सड़क