डीएनए हिंदी: भारत के लिए आजादी का दिन बेहद खास, भावुकता भरा और ऐतिहासिक था. सैकड़ों साल बाद देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी. देश खुद अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में आगे बढ़ने वाला था. 15 अगस्त 1947 की सुबह भारत के लिए एक सुनहरा भविष्य लेकर खड़ी थी. देश का हर अमीर-गरीब इस दिन आजाद हो गया था. ऐसे में इस दिन छपने वाले अखबार अपने आप में एक ऐतिहासिक दस्तावेज होने वाले थे. उस समय छपने वाले दैनिक अखबारों ने देश की आजादी की खबरों को प्रमुखता से छापा और इसके मायने भी समझाए.

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने 15 अगस्त 1947 को अपने पहले पन्ने पर लीड खबर लिखी 'Birth of India's Freedom' यानी 'भारत की आजादी का जन्म'. इस अखबार ने पंडित नेहरू की तस्वीर के साथ देश की पहली कैबिनेट का ब्योरा दिया. इसके अलावा पाकिस्तान की आजादी की खबर और लॉर्ड माउंटबेटन के कराची दौरे की खबर को भी फ्रंट पेज पर जगह दी गई.

यह भी पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देखिए तस्वीरें

टाइम्स ऑफ इंडिया

हिंदुस्तान ने लिखा- बापू की चिर तपस्या सफल
हिंदी दैनिक 'हिंदुस्तान' ने अपने पहले पन्ने की हेडिंग पर लिखा 'शताब्दियों की दासता के बाद भारत में स्वतंत्रता का मंगल प्रभात.' हिंदुस्तान ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' के नारे के साथ नए भारत की एक तस्वीर छापी. इसके अलावा, सबहेड में लिखा 'बापू की चिर तपस्या सफल'. 'द हिंदुस्तान टाइम्स' ने लीड हेडिंग लिखी 'इंडिया इंडिपेंडेंट: ब्रिटिश रूल एंड्स' यानी 'भारत आजाद हुआ: ब्रिटिश शासन का अंत'.

यह भी पढ़ें- आज आजादी के 75 तो PIN के 50 साल हुए पूरे, जानें ये कैसे करता है काम और किसने दिया था आइडिया

आजादी लीड खबर

इसी अखबार ने पहले पन्ने पर पंडित नेहरू और डॉ. राजेद्र प्रसाद की तस्वीर छापी. साथ में, यह भी बताया कि अब संविधान सभा ने काम संभाल लिया है. तीसरी लीड के रूप में 'द हिंदुस्तान टाइम्स' ने लिखा 'न्यू स्टार राइजेस इन द ईस्ट' यानी 'पूरब में एक नए सितारे का उदय हुआ है'.

हिंदुस्तान

इसके अलावा, बाकी भाषाओं के प्रमुख अखबारों ने भी देश की आजादी की खबरों को प्रमुखता से छापा. ज्यादातर अखबारों ने देश और इतिहास को सूचित किया कि भारत अब एक आजाद देश है और इसकी तकदीर अब वह खुद ही लिखेगा. देश की बागडोर प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने संभाल ली थी. उनके साथ कैबिनेट में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और सरदार पटेल जैसे दिग्गज भी शामिल थे जिन्होंने भारत को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' बनाने में अपना सबकुछ झोंक दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
newspapers of 15 august 1947 first independence day of india
Short Title
Independence Day: जब देश को मिली आजादी तो अखबारों में क्या छपा? जानिए यहां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुछ यूं थे 15 अगस्त 1947 के अखबार
Caption

कुछ यूं थे 15 अगस्त 1947 के अखबार

Date updated
Date published
Home Title

Independence Day: जब देश को मिली आजादी तो अखबारों में क्या छपा? जानिए यहां