डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा बुधवार को वीजा के लिए शुरू की गई 'न्यू यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स' योजना का ब्रिटेन में उद्योग और छात्र समूहों द्वारा बड़े कदम के रूप में स्वागत किया गया है.
यह योजना अगले साल की शुरुआत से चालू हो जाएगी और 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय छात्रों और पेशेवरों को 24 महीने के लिए ब्रिटेन में रहने और काम करने को लेकर सालाना 3,000 वीजा की पेशकश की जाएगी. ब्रिटिश नागरिकों के लिए भी भारत में इसी तरह की पेशकश होगी.
पढ़ें- रूस का आरोप, ब्रिटेन ने क्रीमिया पर कराया आतंकी हमला, UK ने बताया झूठ
लंदन के लॉर्ड मेयर ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर इस संबंध में हुई घोषणा का स्वागत किया और अन्य क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने का आह्वान किया.
पढ़ें- ब्रिटेन के किंग से ज्यादा अमीर ऋषि सुनक क्यों PM बनने के बाद छोटे से फ्लैट में रहेंगे?
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने नई योजना को दोनों देशों के युवा पेशेवरों के लिए "बड़ा अवसर" करार दिया और पिछले साल यूके-इंडिया माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप (MMP) की मजबूती का संकेत दिया.
पढ़ें- सोनिया गांधी ने लिखी ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को चिट्ठी, किन बातों पर रहा जोर?
ब्रिटेन में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए सुगम अभियान की वकालत करने वाला संगठन नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड अलुमनाई यूनियन (एनआईएसएयू) यूके ने भी इस घोषणा का स्वागत किया.
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्रिटेन ने शुरू की 'न्यू यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स' स्कीम, जानिए क्या है खास