डीएनए हिंदी: आजाद भारत को आज अपना पहला नया संसद भवन मिलने जा रहा है. इतने सालों से जिस इमारत में भारत के सांसद बैठते थे और लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही चलती थी, उसे अंग्रेजों के समय बनाया गया था. समय के साथ सांसदों की संख्या बढ़ने और पुरानी इमारत के कमजोर होने के साथ ही नए संसद भवन की जरूरत महसूस की गई थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में बने इस नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ लगभग एक महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान भी अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी में हैं.

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले सुबह 7:30 बजे से ही हवन और पूजन शुरू कर दिया जाएगा. सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस बार नए संसद भवन में लोकसभा के स्पीकर के आसन के पास ऐतिहासिक सेंगोल को भी स्थापित किया जाएगा. एक तरफ इस मौके पर जहां देश की सभी पार्टियों को न्योता भेजा गया है. दूसरी तरफ, कांग्रेस की अगुवाई में दर्जनों पार्टियां इसका बॉयकॉट भी करेंगी.

यह भी पढ़ेंPM मोदी से मिले अधीनम महंत, नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले सौंपा सेंगोल

s

अंबाला बॉर्डर पर रोके कए पंजाब किसान मजदूर संधर्ष समिति के लोग. महिला महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए अमृतसर से आ रहे थे दिल्ली.

नई संसद के उद्घाटन के मौके पर सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई. इस मौके पर भगवान, ईश्वर, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु और तमाम धर्मों के ईष्ट को याद किया गया.

संसद भवन के निर्माण में काम करने वाले मजदूरों को और कर्मचारियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने साल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.

पीएम मोदी को सौंपा गया सेंगोल, पूजा शुरू

अधीनम संतों ने मंत्रोच्चारण के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा. पूजा-पाठ शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सेंगोल के आगे साष्टांग करने के लिए लेट गए और उसे प्रणाम किया.

संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

तमिलनाडु के वेल्लाकुरुची अधीनम मठ के संतों ने कहा, 'आज का दिन भारत के लिए बहुत खास है क्योंकि संसद की नई इमारत का उद्घाटन किया जाएगा. सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कल सभी अधीनम संतों का कल सम्मान किया.' अधीनम संत संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- पहलवानों का ऐलान, 'कल जिंदा हों या न हों, संसद के सामने महापंचायत होकर रहेगी

दिल्ली की सीमाओं पर अलर्ट
पहलवानों के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए दिल्ली के टीकरी बॉर्डर समेत सभी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पहलवानों के समर्थन में हरियाणा और यूपी के कई इलाकों से खाप पंचायतों से जुड़े लोग दिल्ली पहुंचने की तैयारी में हैं.

पढ़ें पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल
पूजन-हवन- सुबह 6:30 बजे से
औपचारिक उद्घाटन- सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच
अतिथियों का आगमन- सुबह 11:30 बजे
मुख्य अतिथियों का आगमन- 12 बजे
मंच पर गणमान्य लोगों का आगमन- 12 बजे
राष्ट्रगान- 12:07 बजे
राज्यसभा के उपसभापति का स्वागत भाषण- 12:10 बजे
दो फिल्मों की स्क्रीनिंग- 12:17 बजे
उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा- 12:29 बजे
राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा- 12:33 बजे
नेता प्रतिपक्ष का संबोधन- 12:38 बजे
सिक्का और स्टांप जारी किया जाएगा- 1:05 बजे
पीएम मोदी का संबोधन: 1:10 बजे 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
New parliament inauguration live updates pm narendra modi wrestlers protest
Short Title
Live: दिल्ली में होगा नई संसद का उद्घाटन, पहलवान करेंगे प्रदर्शन, हर हलचल के अपड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Om Birla and PM Modi
Caption

Om Birla and PM Modi

Date updated
Date published
Home Title

Live: देश को समर्पित किया गया नया संसद भवन, पूजा-पाठ के साथ हुआ श्रमजीवियों का सम्मान