डीएनए हिंदी: भारत की नई संसद का काम तेजी से चल रहा है. अब खबरें आ रही हैं कि लोकसभा और राज्यसभा चेंबर का काम अपने आखिरी दौर में है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा के नए चेंबर में सांसदों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगा दी गई हैं. काम की रफ्तार देखकर चर्चा हो रही है कि इस साल 2023-24 का बजट (Budget 2023-24) भी नए संसद भवन में ही पेश किया जा सकता है. नया संसद भवन पुरानी संसद बिल्डिंग के ठीक सामने बनाया जा रहा है. इसमें 1,000 से ज्यादा सांसदों के बैठने का इंतजाम होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, संसद भवन के निर्माण का काम पूरा हो चुका है और फिनिशिंग का काम चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के आखिर तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में अगर सबकुछ सही समय से हुआ तो आगामी बजट सत्र का आयोजन नए संसद भवन में ही हो सकता है. वहीं, लोकसभा ने नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सांसदों के नए आई कार्ड बनाने का काम काफी पहले ही शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बोले, लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री भी हैं 'मोदी भक्त'

Rajya Sabha

तैयार हो रही है संसद की नई इमारत
हाल ही में संसद की पुरानी और नई बिल्डिंग के बीच खड़ी घेरेबंदी को भी हटा दिया गया है. नई संसद की इमारत की साज-सज्जा का काम चल रहा है. अगर किसी वजह से देरी होती भी है तो कोशिश यह की जा रही है कि बजट सत्र का दूसरा चरण नए संसद भवन में ही हो. नया संसद भवन नवंबर 2022 तक ही तैयार हो जाना था लेकिन पहले ही इसके काम में काफी देरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पहन ही लिया जैकेट, चार महीने से सिर्फ़ टी शर्ट में कर रहे थे भारत जोड़ो यात्रा

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चल सकता है. इसमें 14 फरवरी से 12 मार्ट तक अवकाश रहेगा. परंपरा के मुताबिक, 31 जनवरी को सत्र की शुरुआत के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगी. इसके बाद, बजट पेश किया जाएगा और शुरुआती कुछ दिनों तक सिर्फ़ बजट पर ही चर्चा होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
new parliament building status and latest pics budges 2024 24 may be presented in nai sansad
Short Title
बहुत जल्द तैयार होने वाला है देश का नया संसद भवन, क्या यहीं पेश होगा 2023 का बजट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Parliament House
Caption

New Parliament House

Date updated
Date published
Home Title

बहुत जल्द तैयार होने वाला है देश का नया संसद भवन, क्या यहीं पेश होगा 2023 का बजट?