वक्फ संशोधन बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) चर्चा चल रही है. दो दिन पहले इसको लेकर बैठक हुई थी, जिसमें विपक्षी दलों सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया था. इस बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि नई संसद भवन की इमारत वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी है.
बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने JPC को संदेश भेजकर इस बिल का बहिष्कार किया है, जो बताता है कि इस बिल से कितने लोग नाराज हैं. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दल भी इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने भी सरकार द्वारा इस बिल पर समीक्षा के लिए गठित की गई JPC का बहिष्कार किया है.
'बहुत जल्द कैबिनेट खो देगी BJP'
अजमल ने दावा किया कि न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग और इसके आसपास के इलाके वसंत विहार से लेकर एयरपोर्ट तक वक्फ की जमीन पर बने हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में साउथ के एक राज्य में वक्फ की जमीन पर एयरपोर्ट बना है. वहां भी किसी से परमिशन नहीं लिया गया. बीजेपी सरकार यह सही नहीं कर रही. आने वाले समय में वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर ये अपना कैबिनेट खो देगी.
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए मोदी सरकार की बड़ी सौगात, गेहूं-सरसों समेत 6 रबी की फसलों पर बढ़ाई MSP
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जैसे आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया, तीन तलाक को खत्म कर दिया, उसी तरह वक्फ बोर्ड को नुकसान को पहुंचाना चाहती है. बीजेपी को लक्ष्य मुस्लिम धर्म को नुकसान पहुंचाने का है. यह बिल इसीलिए लाया गया है. अजमल ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद असम में वक्फ की जमीनों का सर्वेक्षण करेगी, ताकि इस बिल को चुनौती दी जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना नया संसद भवन', AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का दावा