डीएनए हिंदी: हर सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होती है लेकिन आज की लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस बिलुकल खास है. आज लखनऊ शताब्दी में सवार होकर यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लखनऊ पहुंच रहे हैं. शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर करीब 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. देश की राजधानी नई दिल्ली में ताजपोशी के बाद भूपेंद्र चौधरी पहली बार लखनऊ पहुंच रहे हैं. भूपेंद्र चौधरी के साथ भाजपा के कई बड़े नेता भी लखनऊ जा रहे हैं. इन नेताओं में मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान, एटा के सांसद राजवीर सिंह सहित कई दिग्गज सवार है.

लखनऊ पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. शताब्दी एक्सप्रेस के विभिन्न स्टॉपेजों पर भाजपा के कार्यकर्ता भूपेंद्र चौधरी का स्वागत कर रहे हैं. अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया.

पढ़ें- Twin Tower Demolition: भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, भूपेंद्र चौधरी ने कह दी बड़ी बात

कौन हैं भूपेंद्र चौधरी?
भूपेंद्र चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और वह विधान परिषद के सदस्य हैं. भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति महत्व रखती है क्योंकि वर्ष 2014 से भाजपा को इस क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसे पश्चिमी उप्र में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी गठबंधन का मुकाबला करने और भाजपा के पक्ष में जाट मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं.

पढ़ें- 2024 में BJP का क्षेत्रीय-जातीय समीकरण पर फोकस! भूपेंद्र चौधरी को इसलिए मिली UP की कमान

भूपेंद्र चौधरी (54) मुरादाबाद के महेंद्र सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. शुरुआती दिनों में वह विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य थे लेकिन बाद में 1991 में वह भाजपा में शामिल हो गए. वह पार्टी की मुरादाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे हैं. साल 1999 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. साल 2016 में उन्हें राज्य विधानपरिषद का सदस्य बनाया गया था. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में भी वह पंचायती राज मंत्री थे. बतौर मंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में रिकार्ड संख्या में शौचालय बनाने और राज्य के सभी 75 जिलों को शौच से मुक्त करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है.

पढ़ें- India Railways: कैसे रखा गया इन प्रीमियम ट्रेनों का नाम, क्या है राजधानी और शताब्दी से जुड़ी कहानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
New Lucknow Shatabdi Express Special Guest on Board TodayBJP New PResident Bhupendra Chaudhary
Short Title
लखनऊ पहुंचने वाली आज की शताब्दी एक्सप्रेस है बेहद खास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लखनऊ पहुंचने वाली आज की शताब्दी एक्सप्रेस है बेहद खास
Caption

लखनऊ पहुंचने वाली आज की शताब्दी एक्सप्रेस है बेहद खास

Date updated
Date published
Home Title

आज की लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस है बेहद खास, लाव-लश्कर के साथ पहुंच रहे यूपी भाजपा के नए 'चौधरी'