नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी को मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे के वक्त मौजूद लोगों और जान गंवाने वालों के परिजनों के बयान सामने आ रहे हैं. इस भगदड़ में बिहार के एक परिवार के 3 लोगों की जान चली गई जिनमें 11 साल की बच्ची भी शामिल है, जो अपने नाना-नानी के साथ कुंभ जा रही थी. इस हादसे में बच्ची के नानी-नाना की भी मौत हो गई. इस हादसे में कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया.
लोगों ने बयां किया दर्द
बिहार के नवादा जिले के रहने वाले राजकुमार मांझी ने बताया कि भगदड़ में उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई. वहीं, उनका 5 साल का बच्चा लापता हो गया है और अब परिवार के मुखिया राजकुमार मांझी अपने बेटे को खोज रहे हैं. मृतकों के परिजन के मुताबिक राजकुमार मांझी अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहते थे और वहीं ईट भट्टे पर काम करते थे.
ये भी पढ़ें-Delhi-NCR में तेज भूकंप के झटके, अचानक कांपने लगी धरती, नींद से जागे लोग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी की रात प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार, ये हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर हुआ. भगदड़ में ऐसी ही कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. किसी के सास-सुसर, किसी की देवरानी, किसी की पत्नी, बेटी-बेटे ने जान गंवाई तो कोई अपने परिवार से बिछड़ गए. स्टेशन पर हर तरफ माताम औत तबाही सा मंजर छाया हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NDLS Stampede: किसी ने खोई बेटी, तो किसी के सास-ससुर ने गवांई जान... भयानक हादसे की कहानी, लोगों ने बयां किया दर्द