नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में रेलवे बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों का तबादला करा दिया है. 15 फरवरी को मच इस भगदड़ में लगभग 18 लोगों की जान चली गई थी साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे. बिखरे कपड़े, खाना और लाश, दिल्ली स्टेशन का ये दिल दहला देने वाला मंजर था. इस हादसे के दो हफ्ते बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) और अतिरिक्त DRM सहित चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन ट्रांसफर के आदेश में किसी स्पष्ट कारणों क खुासा नहीं किया गया है, लेकिन इनका इस समय पर होना इस घटना से जुड़े होने की ओर इशारा करता है. अधिकारी ने कहा, 'मंत्रालय को कहीं न कहीं इन अधिकारियों की लापरवाही और कर्तव्यहीनता नजर आई है.'
ये भी पढ़ें-Google Map ने दिखाया मौत का रास्ता! शादी में जा रहे स्टेशन मास्टर को गंवानी पड़ी जान
जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें DRM सुखविंदर सिंह, अतिरिक्त DRM विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन शामिल हैं. हालांकि, अभी तक इनकी नई पोस्टिंग की घोषणा नहीं की गई है.
इन अधिकारियों की हुई नियुक्ति
रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, सुखविंदर सिंह की जगह अब नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पुष्पेश आर त्रिपाठी नए DRM होंगे. वहीं, विक्रम सिंह राणा की जगह वरिष्ठ अधिकारी समीर कुमार को नियुक्त किया गया है. वहीं, उत्तरी रेलवे के आदेश के मुताबिक, महेश यादव की जगह पर लक्ष्मी कांत बंसल नए स्टेशन निदेशक होंगे और आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को सीनियर DCM (यात्री सेवाएं) नियुक्त किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NDLS Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में रेलवे का बड़ा एक्शन, DRM समेत 4 अधिकारियों को हटाया