दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट के एक सहायक उपनिरीक्षक दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में कथित हिट-एंड-रन में घायल हो गए थे. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह दुर्घटना 29 मार्च को हुई थी. लेकिन पुलिस ने अब 24 दिन बाद आरोपी को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित 51 वर्षीय पंडित अरविंद कुमार दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में एएसआई हैं.
पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
मामला, 29 मार्च का है. सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार की ड्यूटी वसंत विहार सर्किल में रंगपुरी राउंड अबाउट महिपालपुर में थी. जहां वह वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैब चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भाग निकला. आरोपी की पहचान अली नाम से हुई है. इसके बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अरविंद कुमार को उपचार के लिए भारतीय स्पाइनल इंजरी सेंटर ले जाया गया और घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.
आरोपी का पता लगाने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो गाड़ी के नंबर प्लेट की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई. जांच में पुष्टि हुई कि दुर्घटना के समय आरोपी लियाकत अली चार पहिया वाहन चला रहा था. फिलहाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi Hit And Run: हिट एंड रन का शिकार हुए दिल्ली पुलिस के ASI, आरोपी 24 दिन बाद गिरफ्तार