डीएनए हिंदी: आप हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है. हवाई यात्रा को पेपरलैस और कम से कम झंझट वाली बनाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय Digi Yatra सेवा का आधिकारिक लॉन्च करने जा रहा है. कागजी दस्तावेजों के बजाय फेशियल रिक्गनेशन (Facial Recognition) और आधार कार्ड या मोबाइल फोन के जरिये ई-बोर्डिंग प्रोसेस की सुविधा देने वाली यह सेवा 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी. इसकी शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhia) दिल्ली एयरपोर्ट से करेंगे. इसके बाद हवाई यात्रा में आपका चेहरा ही आपकी पहचान बन जाएगा. पहले चरण में इसकी शुरुआत देश के तीन शहरों के एयरपोर्ट पर की जाएगी. जबकि साल 2023 में इसमें 4 शहर और शामिल किए जाएंगे.
HMCA Sh @JM_Scindia will inaugurate the #DigiYatra - the Paperless travel experience, on 1st December 2022 at IGI airport, Delhi.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) November 30, 2022
Download the app: https://t.co/M69UVSDN0J pic.twitter.com/LQCCjlE2Nj
तीसरे चरण से पूरे देश में मिलेगी सेवा
Digi Yatra नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की संयुक्त पहल है, जिसे सबसे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport), बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) और वाराणसी से इसकी शुरुआत होगी. इसके बाद मार्च, 2023 में इसका दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. इस चरण में 4 शहरों विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता और पुणे के एयरपोर्ट पर ये सुविधा शुरू की जाएगी. तीसरे चरण से देश के सभी एयरपोर्ट एकसाथ Digi Yatra के जरिये हाइटेक ई-बोर्डिंग सुविधा वाले बन जाएंगे.
जानिए क्या है Digi Yatra प्रोजेक्ट
सरकारी वेबसाइट India.gov.in के मुताबिक, Digi Yatra हवाई यात्रियों के सफर को पूरी तरह डिजिटल अनुभव से जोड़ देगा. इसके लिए Digi Yatra Plateform के जरिये यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद एयरपोर्ट पर उन्हें सभी चेक पॉइंट्स जैसे, एंट्री पॉइंट चेक, सिक्योरिटी चेक एंट्री, एयरक्राफ्ट बोर्डिंग आदि पर फेशियल रिक्गनाइजेशन सिस्टम के जरिये डिजिटल एंट्री मिलेगी. इसके अलावा सेल्फ बैग ड्रॉप और चेक-इन के लिए भी इस सिस्टम का यूज हो पाएगा. इससे पूरी यात्रा पेपरलैस हो जाएगी और यात्रियों को बार-बार अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिखाने होंगे.
DigiYatra: the Paperless travel experience on 1st December 2022 #DigiYatra is a Biometric Enabled Seamless Travel experience based on Facial Recognition technology which will provide a new digital experience for air travellers in India.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) November 30, 2022
Download the app: https://t.co/M69UVSVWeR pic.twitter.com/gH2smtQJkB
पढ़ें- Hijab पहनाकर ही मानेगा कर्नाटक वक्फ बोर्ड! अब अपना पैसा लगाकर स्कूल खोलने की तैयारी
Digi Yatra Foundation करेगा इसकी देखरेख
Digi Yatra प्रोजेक्ट को लागू करने और संचालित करने के लिए डिजि यात्रा फाउंडेशन (DYF) बनाया गया है. DYF पूरे देश में इस सिस्टम के तहत पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन होगा. DYF का गठन साल 2019 में कंपनी एक्ट, 2013 की सेक्शन-8 के तहत सरकारी-निजी साझेदारी के तौर पर किया गया था. इस संयुक्त कंपनी में 26 परसेंट शेयर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) और बाकी 74 परसेंट शेयर बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि एयरपोर्ट्स के निजी ऑपरेटर हैं.
INPUT- अंबरीश पांडेय
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Digi Yatra: एयरपोर्ट पर चेहरे से ही हो जाएगा चेक-इन, कल से यही होगी आपकी पहचान