डीएनए हिंदी: Bijnor Viral Video- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को आपस में जोड़ने वाली कोटावाली नदी में शुक्रवार को फिर से एक बस डूबने से बाल-बाल बच गई. बरसाती पानी के कारण नदी की चढ़ी हुई धार के बीच में फंस गई बस में 53 पैसेंजर सवार थे. यदि बस डूब जाती या पानी में बह जाती तो यह इंटरनेशनल इश्यू बन सकता था, क्योंकि यह भारत-नेपाल मैत्री बस थी और इसमें अधिकतर नेपाली नागरिक सवार थे. पानी में घंटों तक फंसी रही बस के पैसेंजर्स को SDRF और पुलिस की टीमों ने JCB की मदद से रस्सा खींचकर रेस्क्यू कर लिया, लेकिन यह मामला हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है.
टूटे पुल के कारण रपटे से गुजर रही थी बस, अचानक आया सैलाब
उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिलों के बॉर्डर पर मौजूद कोटावाली नदी का पुल टूटा हुआ है, जिसके चलते यहां वाहनों को रपटा बनाकर गुजारा जा रहा है. शुक्रवार सुबह भी भारत-नेपाल मैत्री बस 53 पैसेंजर लेकर रपटे से गुजर रही थी. इसी दौरान पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के कारण नदी में अचानक तेज जल सैलाब आया और बस धार के बीच में फंस गई और पानी में बहने लगी. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि बस नदी में ही एक जगह फंस गई. बस में सवार यात्रियों ने मोबाइल से इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया.
Torrential rains caused devastation in Bijnor
— Nitesh rathore (@niteshr813) September 15, 2023
The bus stuck in the middle of the slippery Kotwali river.
There were 53 passengers in the Nepal India Friendship Bus.
The bus was going from Nepal to Haridwar.#BUS #BIJNOR #NEPAL #HARIDWAR #FLOOD #HEAVYRAINS #RAINFALL #UPNEWS pic.twitter.com/4A7rDaNPcX
SDRF और पुलिस की टीमें पहुंची मौके पर
बस फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही SDRF की टीम को भी अलर्ट किया गया. तत्काल बचाव दल मौके पर पहुंच गए. नदी में पानी की तेज धार होने के कारण JCB के जरिये बस के करीब पहुंचने का निर्णय लिया गया. बस से JCB तक रस्सा खींचा गया. इसके बाद कई घंटे की मेहनत से उस रस्से की मदद से सभी पैसेंजर्स को रेस्क्यू किया गया. बाद में बस को भी जेसीबी और क्रेन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया.
एक महीने में बस के फंसने की दूसरी घटना
कोटावाली नदी में पिछले एक महीने के अंदर रपटे पर तेज धार में बस के फंसने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक और बस इसी तरह नदी के बीच में पानी की तेज धार में फंस गई थी, उसमें भी नेपाल के ही यात्री सवार थे. बाद में उस बस को भी रेस्क्यू कर लिया गया था. स्थानीय लोगों में लगातार हादसों के बावजूद टूटे पुल का निर्माण नहीं होने के चलते बेहद रोष बना हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर कोटावाली नदी में फंसी बस, भारत नेपाल मैत्री बस में सवार थे 53 पैसेंजर, JCB से किए रेस्क्यू