डीएनए हिंदी: नेपाल में शुक्रवार को एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान बीच आसमान में भिड़ने वाले थे, तभी चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को सतर्क कर दिया और उनके तुरंत हरकत में आने से एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (CAAN)) ने लापरवाही के आरोप में हवाई यातायात नियंत्रण विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.

सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरूला ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान और नई दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान की भिड़ंत होने वाली थी. निरूला ने कहा कि एअर इंडिया का विमान 19 हजार फुट की ऊंचाई से नीचे की ओर आ रहा था जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी समय 15 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि जब रडार पर दिखा कि दो विमान आसपास हैं, तो नेपाल एयरलाइंस का विमान नीचे उतरकर सात हजार फुट की ऊंचाई पर आ गया.

ये भी पढ़ें- 45 पुलिसकर्मी, 6 गाड़ियां और 2 वज्र वाहन, अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकली यूपी पुलिस

नेपाल एयरलाइंस के 2 कर्मचारी सस्पेंड
नागर विमानन प्राधिकरण ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है. सीएएएन ने घटना के समय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रहे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया. इस घटना पर एअर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले बेंगलुरू में भी ऐसी घटना सामने आई थी. उस दौरान IndiGo दो विमान टेकऑफ के दौरान आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए थे. दोनों विमानों में करीब 330 यात्री सवार थे. घटना में शामिल एक विमान कोयंबटूर-हैदराबाद और दूसरा बेंगलुरु-कोचिन हवाई मार्ग पर जा रहे थे. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nepal Airlines and Air India aircraft narrowly avoided collision in the sky two employees suspended
Short Title
आसमान में टकराने से बाल-बाल बचा नेपाल एयरलाइंस और Air India का विमान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India Flight (File Photo)
Caption

Air India Flight (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

आसमान में टकराने वाला थे नेपाल एयरलाइंस और Air India के विमान, पायलटों की वजह से टला बड़ा हादसा